भाषण के दौरान मंच टूटा और नीचे धड़ाम से गिरे अनंत सिंह, समर्थक लगाते रहे जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे !
बिहार के मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू ने एक बार फिर पूर्व विधायक अनंत सिंह को टिकट दिया है. इस बीच शनिवार को मोकामा के पूर्वी इलाके में चुनावी सभा में पहुंचे थे लेकिन इस दौरान उनका मंच टूट गया जिससे वे नीचे धड़ाम से गिर गए.

Bihar / Mokama: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इन दिनों राज्य में सियासी हलचल काफी तेज है. मामला मोकामा विधानसभा सीट का है जहां इस सीट को लेकर दो नेता अनंत कुमार सिंह और सूरजभान सिंह के बीच सियासी संग्राम छिड़ गया है. बता दें, इस सीट से जेडीयू ने पूर्व विधायक अनंत सिंह को एक बार फिर से टिकट दिया है. ऐसे में अनंत सिंह ने चुनावी प्रचार में अपनी पूरी तारक झोंक दी है.
शनिवार (25 अक्टूबर 2025) को मोकामा के पूर्वी इलाके में अनंत सिंह का तूफान जन संपर्क अभियान का आयोजन किया गया. इस अभियान के दौरान वे जनसभा को संबोधित करने के लिए मंच पर पहुंचे ही थे की तभी अचानक मंच टूट गया जिससे अनंत सिंह मंच से नीचे धड़ाम से नीचे गिर पड़े.
दरअसल, रामपुर-डूमरा गांव के समर्थकों ने अपने नेता अनंत सिंह के लिए एक छोटा मंच बनाया था. जब पूर्व विधायक अनंत सिंह गांव पहुंचे तो समर्थकों ने उन्हें मंच से जनता को संबोधिक करने का अनुरोध किया. चुनावी सरगर्मी की वजह से वे अपने समर्थकों को मना भी न कर सके और वे जनता को संबोधित करने के लिए मंच पर चढ़ें.
अनंत सिंह के मंच के ऊपर आने पर उनका एक समर्थक भाषण देने लगा. इस दौरान उसके भाषण और अनंत सिंह जिंदाबाद के नारेबाजी के दौरान ही मंच टूट गया. जिससे बाहुबली नेता अनंत सिंह मंच से नीचे जा गिरे. मंच के गिरने से मौके पर समर्थकों के बीच हड़कंप मच गया.
हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट नहीं लगी. तुरंत सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उठाया और उसके बाद उन्हें तुरंत गाड़ी में ल गए और वहां से दूसरी जगह के लिए वे रवाना हो गए. मगर अब सोशल मीडिया में अनंत सिंह का मंच टूटने का एक वीडियो सामने आया है जो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि समर्थक अनंत सिंह जिंदाबाद-जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं.
रिपोर्ट- Ravi Shankar Sharma









