विजय सम्राट ने अपने विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन गांव में चलाया जनसंपर्क अभियान, लोगों से की वोट की अपील
राजद प्रत्याशी के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों जबकि फूल मालाओं से प्रत्याशी विजय सम्राट का भव्य स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद दिया.

Shekhpura: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी भी धुआंधार प्रचार में जुट गए हैं सुबह से लेकर देर रात तक प्रत्याशी गांव - गांव घूमकर अपने पक्ष में वोट करने की अपील मतदाताओं से कर रहे है.
इस कड़ी शेखपुरा विधानसभा के राजद विधायक और प्रत्याशी विजय सम्राट क्षेत्र ने दर्जनों गांव का दौरा किया. राजद प्रत्याशी के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों जबकि फूल मालाओं से प्रत्याशी विजय सम्राट का भव्य स्वागत किया और जीत का आशीर्वाद दिया. विजय सम्राट शेखपुरा ने विधानसभा 169 क्षेत्र के राकड़, श्रवण बीघा चेवाड़ा एकरामा,रजौरा, बेलखुंडी,कैमरा, लुटौत,बैजनाथपुर, मसौढ़ी,बंशीपुर और भालूआ गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और ग्रामीण मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद लिया.
मौके पर विजय कुमार ने कहा कि एक टर्म में 85 प्रतिशत से ज्यादा काम को कराने में सफल रहा हूं. इस बार अगर मौका देंगे तो सबसे तेज गति में विकास करने वाले विधानसभा श्रेणी में शेखपुरा को लाने का काम करुंगा और अगर बिहार के तमाम जनता ने अपना आशीर्वाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को दिया और मुख्यमंत्री बनाया तो शेखपुरा विधानसभा के टाल क्षेत्र घाटकुसम्भा प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कराए जाने की बड़ी बात कही है.
रिपोर्ट- रंजन कुमार









