अस्वस्थ नीतीश संभाल नहीं पाएंगे बिहार की कमान : मुकेश सहनी
मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि यह उन पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है, 70 वर्ष की उम्र में कोई भी व्यक्ति अस्वस्थ हो सकता है. नीतीश कुमार इस समय अस्वस्थ चल रहे हैं, और यह बात पूरे बिहार व देश की जनता जानती है.

Naxatra News
दरभंगा : वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने रविवार की देर शाम दरभंगा पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत के दौरान सहनी ने कहा कि पिछले 20 सालों से बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है, लेकिन अब जनता बदलाव चाहती है.
उन्होंने कहा कहा कि 2005 में जब नीतीश मुख्यमंत्री बने, तब लोगों ने सोचा कि उन्हें एक मौका देना चाहिए. 2010 में उन्होंने विकास दिखाया भी. लेकिन 2015 में वे लालू प्रसाद यादव की बैसाखी पर सवार होकर फिर मुख्यमंत्री बने, इसमें उनका कोई व्यक्तिगत योगदान नहीं था. 2020 में भी मात्र 42 विधायकों के साथ बीजेपी और विकासशील इंसान पार्टी के समर्थन से किसी तरह मुख्यमंत्री बने. नीतीश कुमार इस समय अस्वस्थ चल रहे हैं, और यह बात पूरे बिहार व देश की जनता जानती है.
मुकेश सहनी ने स्पष्ट किया कि यह उन पर कोई व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं है, 70 वर्ष की उम्र में कोई भी व्यक्ति अस्वस्थ हो सकता है. लेकिन 13 करोड़ बिहारवासियों का भविष्य एक अस्वस्थ व्यक्ति के हाथों में नहीं सौंपा जा सकता. वीआईपी प्रमुख ने बिहार के युवाओं से बदलाव की अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि बिहार में युवा नेतृत्व को मौका दिया जाए और बदलाव की सरकार लाई जाए.









