Loading...
गैस कनेक्शन का नोटिस भेज करते थे ठगी, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार
साइबर अपराधियों पर लगाम कसने का काम निरंतर गिरिडीह पुलिस करती आ रही है. हाल ही में लोगों को गैस कनेक्शन के नाम पर ठगने और पैसे ऐंठने के अपराध का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 27 Dec 2025, 09:59 am (IST)
1 MIN READ

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के साइबर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के बेंगाबाद स्थित विराजपुर गांव से दो अपराधियों को दबोचा.
गिरफ्तार अपराधियों में बिषणपुर गांव निवासी आनंद मंडल और पिंकू मंडल शामिल हैं. अपराधियों के पास से पुलिस ने दो बाइक के साथ तीन मोबाइल और दो सीम कार्ड जब्त किया है.
पूछताछ में दोनों अपराधियों ने कबूला की महाराष्ट्र गैस पाइप लाइन का लिंक भेज कर और गैस कनेक्शन का नोटिस ऑनलाइन भेज कर ठगी करता था. इसी अपराध को अंजाम देने को लेकर दोनों अपराधी जुटे थे, तो गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को दबोचा गया.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









