प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर बोला धावा : कहा 'लठबंधन' से ज्यादा मजबूत है NDA गठबंधन
प्रधानमंत्री ने समस्तीपुर से बिहार चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए लोकगायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा को याद किया. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले बिहार में जंगलराज था, जिसे NDA ने सुशासन में बदला. महागठबंधन को ‘लठबंधन’ बताते हुए उन्होंने उसे भ्रष्टाचार और टिकट बिक्री में लिप्त बताया.

बिहार चुनाव 2025 अपडेट
बिहार चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर से की. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान लोकगायिका स्वर्गीय शारदा सिन्हा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हम जब भी छठ पूजा की बात करेंगे, हमें शारदा सिन्हा की याद आएगी ही. उनके द्वारा गाए गये छठ गीत हमेशा याद किए जाएंगे. उन्हें सम्मानित किए गए पद्वियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि शारदा सिन्हा को पद्मभूषण और पद्मविभूषण से भी सम्मानित किया गया था.
लोकगायिका शारदा सिन्हा को किया याद
शारदा सिन्हा के बाद प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर धावा बोला - कहा कि NDA के पूर्व बिहार में जंगलराज चला करता था, जिसे NDA की सरकार ने सुशासन में परिवर्तित किया और अब इसे समृद्धि में बदलने का समय है. आगे भविष्य की बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए समृद्ध और मजबूत बिहार का निर्माण करना है. वोट की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि इन सपनों के साकार होने के लिए बिहार की जनता के वोटों की बहुत अहमियत और आवश्यकता है.
'लठबंधन' से मजबूत राजद
विपक्ष के महागठबंधन पर धावा बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में जहां एक ओर मजबूत राजद खड़ी है तो वहीं दूसरी ओर 'लठबंधन'. उन्होंने कहा कि महागठबंधन में ‘अटक दल’, ‘भटक दल’ और ‘पटख दल’ हैं. टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके द्वारा टिकटों की खरीद-फरोख्त की जाती है और ये भ्रष्टाचार में ही लिप्त रहते हैं.









