पिता ने फांसी लगाकर तीन बेटियों सहित कर ली आत्महत्या, 2 मासूम बेटों की किसी प्रकार बच गई जान
खराब मानसिक हालात, आर्थिक तंगी या क्या है असल में मामला? जिसके कारण अपने ही पिता ने खुद फांसी लगा ली, साथ ही अपने सभी बच्चों की भी जान लेने की कोशिश की. बिहार से रूह कंपा देने वाली घटना आई है सामने. मामले का खुलासा अब तक नहीं हो सका है. इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

BIHAR (MUZAFFARPUR): मुजफ्फरपुर के सकरा थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज खबर सामने आयी है. जहां एक बाप ने अपनी तीन बेटियों के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के 2 और बेटे भी हैं, जो किसी तरह बच गए. बताया जा रहा है कि 40 वर्षीय अमरनाथ राम ने देर रात अपने सभी बच्चों के साथ आत्महत्या करने का प्रयास किया. मरने वालों में खुद अमरनाथ के साथ उसकी तीन बेटियां राधा कुमारी (11), शिवानी (7) और राधिका (9) शामिल हैं.
मासूम बेटों की बच गई जान
दोनों मासूम बेटों की किसी प्रकार जान बच गई. बेटों में 6 वर्षीय शिवम और चंदन 4 वर्ष का है. मिली जानकारी के मुताबिक शिवम के गले में फंदा पूरी तरह नहीं कस पाया था, जिसके कारण उसने फंदा निकाल लिया और अपने छोटे भाई को भी बचा लिया. लेकिन बाकी लोगों की जान नहीं बच सकी.

मानसिक बीमारी से था ग्रसित
अमरनाथ राम मजदूरी का काम करता था और पत्नि की मौत के बाद गुमसुम रहने लगा था. स्थानीय लोगों के माने तो अमरनाथ की मानसिक हालत ठीक नहीं थी. दरअसल इसी साल जनवरी में उसकी पत्नी का देहांत हो गया था, जिसके बाद से ही उसकी मानसिक स्थिति में गिरावट आ गई थी. गांव के लोगों ने बताया कि उसके मानसिक रोगी होने की वजह से घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं चल रही थी.

बदहाली ने पूरे परिवार को जकड़ रखा था. फांसी लगाकर जान दे देने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पायी है. लेकिन कयास यही लगाए जा रहे हैं कि मानसिक व आर्थिक हालातों का सही न होना ही अमरनाथ राम के साथ तीनों बेटियों के मरने का कारण बन गया.
आज घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पूरे गांव में दहशत का माहौल छाया हुआ है. ग्रामीण कई तरह की बातें कर रहे हैं. हालांकि बता दें कि पुलिस द्वारा अभी तक मौत के कारणों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.









