अरवल में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, कहा "छठ के बाद लोकतंत्र के महापर्व में भी करें सहभागिता"
अरवल जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने छठ घाट पहुंचकर सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. साथ ही जनता से आगामी चुनाव में भी पूरी सहभागिता के साथ शामिल होने व अपने बहुमूल्य मत का प्रयोग करने की भी अपील की.

Naxatra News
अरवल, बिहार : लोक आस्था के महापर्व छठ की संध्या अर्घ्य के अवसर पर जिले में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला. सोमवार की शाम अरवल जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा स्वयं छठ घाट पहुँचीं और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.

जिलाधिकारी ने घाट पर उपस्थित छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें छठ महापर्व की शुभकामनाएँ दीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छठ पर्व केवल आस्था का नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति सम्मान, स्वच्छता और संयम का प्रतीक भी है. “यह पर्व हमें सूर्य उपासना के माध्यम से जल, वायु और पर्यावरण के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का संदेश देता है”.

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि जैसे लोग छठ महापर्व में पूरे समर्पण और श्रद्धा से शामिल होते हैं, वैसे ही अब आने वाले लोकतंत्र के महापर्व - चुनाव में भी उत्साहपूर्वक भाग लें और मतदान करें. उन्होंने कहा, “छठ के बाद बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो रहा है. जिस तरह हम भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर आशीर्वाद पाते हैं, उसी तरह अपने मताधिकार का प्रयोग कर हम एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करते हैं.”

इस दौरान घाटों पर सुरक्षा और स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई थी. प्रशासन की ओर से तैनात कर्मियों ने श्रद्धालुओं को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए मुस्तैदी से कार्य किया.
जिलाधिकारी के आगमन से श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल रहा. पूरे जिले में छठ घाटों पर भक्तिमय वातावरण में महिलाएं लोकगीत गाती हुई सूर्यदेव की उपासना में लीन दिखीं. अरवल में छठ महापर्व की संध्योपासना पूरे हर्षोल्लास और शांति के साथ संपन्न हुआ.









