तेजस्वी ने NDA पर जमकर बोला हमला, कहा "इस बार जनता बदल कर रहेगी सरकार"
तेजस्वी ने सीएम पर धावा बोला, कहा कि मुख्यमंत्री अब शासन चलाने लायक नहीं रह गए हैं. फिर भी वे नाम मात्र के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. आरा के चुनावी मंच से बोला कि डबल इंजन की सरकार के दिन लद गए हैं.

Bihar Election 2025 Update
आरा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भोजपुर जिले में राजनीतिक सरगर्मी अब धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. वहीं अब नेताओं के हेलीकॉप्टर भी आसमान में दिखने लगे हैं. आज भोजपुर जिले के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के लालू डेरा में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एवं मुकेश सहनी का आगमन हुआ जहां की विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब डबल इंजन की सरकार के दिन लद गए हैं.
सीएम पर धावा बोलते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब शासन चलाने लायक नहीं रह गए हैं. फिर भी वे नाम मात्र के मुख्यमंत्री बने हुए हैं एवं सरकार दूसरा कोई चला रहा है. लेकिन पूरे बिहार में इस बार सरकार को बदलने की लहर चल रही है. इसके लिए बिहार के लोगों ने पूरी तरह से मन बना लिया है. महागठबंधन की एकजुटता पर बात करते हुए कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन की लहर चल रही है, बदलाव होकर रहेगा.
वहीं तेजश्वी की सभा मे उनको सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. जनसभा को संबोधित करते हुए वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि इस बार बिहार मे बदलाव की आंधी बह रही है और बिहार की जनता अब डबल इंजन की सरकार से पूरी तरह से ऊब चुकी है और पूरे बिहार में इस चुनाव में बिहार की सरकार बदल जाएगी. तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाली सरकार में बिहार समृद्धि की नई ऊंचाइयों को छुएगा.









