शराब बचाने के लिए जान पर खेल गए तस्कर, पुलिस देखकर भागने के दौरान पलट गई तस्करों की शराब से लदी बोलेरो
बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्कर पुलिस से बचने के नए-नए तरीके इजाद करते रहते हैं. मोतिहारी जिले में पुलिस ने चौकसी दिखाते हुए शराब से लदी एक पूरी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

BIHAR (MOTIHARI): शराब के साथ नये साल के जश्न को रंगीन बनाने में शराब कारोबारियों की सक्रियता बढ़ गयी है. नये साल पर शराब की अधिक डिमांड को देखते हुए तस्कर सीमावर्ती क्षेत्र से शराब लाकर स्टॉक करने में जुट गये हैं. तस्कर शराब पहुंचाने के लिए नए-नए तरीके तो ढूंढ ही रहे हैं, लेकिन इस बार तो शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए अपनी जान पर खेल बैठे और पुलिस को आता देख अपनी बोलेरो लेकर तेजी से भागने लगे. इस दौरान तस्करों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई और अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे ही पलट गई. तस्करों की इस चालाकी ने पुलिस को भी चौंका दिया.
दरअसल नये साल के जश्न पर मोतीहारी पुलिस कड़ी निगरानी कर रही है और तस्करों पर लगातार कहर बनकर टूट रही है. इसी दौरान कोटवा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के जश्न को रंगीन बनाने के लिए तस्कर शराब की बड़ी खेप लेकर थाना क्षेत्र में आने वाले हैं. जिसके बाद कोटवा थाना अध्यक्ष करण कुमार और अपर थानाध्यक्ष अनुज कुमार ने सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे पर संदिग्ध दो वाहनों की जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस देखकर एक उजले रंग की बोलेरो गाड़ी तेजी से भागने लगी, फिर पुलिस ने तस्करों का पीछा करना शुरू किया. पुलिस को आता देख बोलेरो तेजी से भगाने लगे और इसी दौरान नेशनल हाईवे बेलवा माधव के समीप अनियंत्रित होकर पलट गई. हालांकि इस दौरान बड़ा हादसा होने से भी टल गया. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब तलाशी शुरु की तो बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई.
बोलेरो का तहखाना: तस्करों का गुप्त मिशन बेनकाब
दरअसल, बोलेरो की सीट के नीचे और अंदर तहखाने बने हुए थे. जहां बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाई गई थी. शराब तस्करों ने इतने अनोखे तरीके से गाड़ी में शराब लोड किया गया था कि अगर गहराई से जांच न होती, तो शायद यह खेप आसानी से बच निकलती. तस्करों ने गाड़ी में तहखाने बना कर शराब छुपाई थी. छापेमारी के दौरान बोलेरो से 50 कार्टून में रखें लगभग 2400 से ज्यादा शराब बरामद की गई. इस दौरान बोलेरो पर बैठे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों में एक केसरिया थाना क्षेत्र के कथन बैरिया का रामविलास पंडित का पुत्र उमेश पंडित व दूसरा मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज का अभय कुमार बताया जा रहा है.
तस्करों के 'शातिर दिमाग' का हुआ पर्दाफाश
थानाध्यक्ष करण सिंह ने बताया कि एक बोलेरो से भारी मात्रा में शराब बरामद की गई है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर को जेल भेजा जा रहा है. बता दें कि, शराबबंदी के बाद से तस्करों ने कई अलग-अलग तरीके अपनाए हैं. कभी दूध की गाड़ियों में शराब छुपाकर, तो कभी फलों की टोकरी में शराब की बोतलें रखकर.
रिपोर्ट: प्रतिक सिंह
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









