RJD विधायक विजय सम्राट ने जारी किया 28 मुद्दे का संकल्प पत्र, महागठबंधन की जीत का किया दावा
आरजेडी विधायक विजय सम्राट ने 28 मुद्दे का संकल्प पत्र जारी किया, महागठबंधन की जीत का दावा किया. न्होंने जनता के हित में किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया.

NAXATRA NEWS
SHEIKHPURA : आरजेडी विधायक विजय सम्राट ने 28 मुद्दे का संकल्प पत्र जारी किया, महागठबंधन की जीत का दावा किया
शेखपुरा के स्टेशन रोड स्थित आरजेडी कार्यालय में महागठबंधन द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस वार्ता में जिले के शेखपुरा और बरबीघा विधानसभा क्षेत्रों से महागठबंधन के उम्मीदवारों की जीत की बात कही . इस दौरान शेखपुरा विधानसभा के आरजेडी विधायक विजय सम्राट ने अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जारी किया. उन्होंने जनता के हित में किए गए कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया. जबकि उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर 28 काम पूरा करने को लेकर घोषणा पत्र जारी किया. जिसमें शेखपुरा नगर परिषद क्षेत्र के गिरिहिंडा खांड पर मुहल्ले तक पहाड़ पर आम लोगों के लिए रनिंग ट्रैक निर्माण, लखीसराय जिले के तीन पंचायत को शेखपुरा जिले में शामिल करने, शेखपुरा के टाल क्षेत्र घाटकुसम्भा प्रखंड को बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र घोषित कराए जाने सहित 28 मुद्दे को शामिल किया है. बता दें कि प्रेस वार्ता में महागठबंधन के सभी दल के जिलाध्यक्ष शामिल हुए.









