जमीन विवाद में हुई हवाई फायरिंग की घटना में शामिल 4 लोगों को पुलिस ने दबोचा
जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह में जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग व मारपीट की घटना घटित हुई थी. जिसमें संतोष कुमार विश्वकर्मा पर जमीन खरीदारी करने के बाद पैसा नहीं देने पर रामू साव और विजय साव (जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी निवासी) ने पहले हवाई फायरिंग कर लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम किया.

Giridih: गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह में जमीन विवाद को लेकर हुई हवाई फायरिंग और मारपीट की घटना में शामिल आरोपी रानू साव को जमुआ थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रामु साव जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी का रहने वाला है.
बता दें, रविवार को जमुआ थाना क्षेत्र के भूपतडीह में जमीन विवाद को लेकर हवाई फायरिंग व मारपीट की घटना घटित हुई थी. जिसमें संतोष कुमार विश्वकर्मा पर जमीन खरीदारी करने के बाद पैसा नहीं देने पर रामू साव और विजय साव (जमुआ थाना क्षेत्र के द्वारपहरी निवासी) ने पहले हवाई फायरिंग कर लोगों के बीच दहशत फैलाने का काम किया और उसके बाद पिस्टल के बट से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया.
इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से खोखा बरामद करते हुए मामले में कार्रवाई करने में जुटी. इस दौरान पुलिस ने रामू साव सहित 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / ललन राय









