Nalanda: एक छोटी सी लापरवाही जिंदगी पर पड़ गई भारी, आग तापते वक्त महिला की दर्दनाक मौत
घटना बड़ी घरीयरी गांव की है, जहां एक छोटी सी लापरवाही के कारण, आग की चपेट में आने से एक महिला की जान चली गई. 55 वर्षीय शांति देवी अपने घर में बोरसी जलाकर आग ताप रही थीं, तभी....

BIHAR (NALANDA): एक छोटी सी लापरवाही कैसे पूरी जिंदगी खत्म कर सकती है. यह देखने को मिला नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र में. घटना बड़ी घरीयरी गांव की है, जहां एक छोटी सी लापरवाही के कारण दिल दहला देने वाली घटना घट गई. दरअसल कड़ाके की ठंड से बचने के लिए आग ताप रही एक महिला उसकी चपेट में आ गई और उसकी जिंदगी खत्म हो गई.

बोरसी से साड़ी में लग गई आग
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ी घरीयरी गांव निवासी 55 वर्षीय शांति देवी अपने घर में बोरसी जलाकर आग ताप रही थीं. इसी दौरान अचानक उनकी साड़ी में आग लग गई, और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. आग की चपेट में आने से शांति देवी गंभीर रूप से झुलस गईं. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए विम्स अस्पताल पावापुरी लेकर पहुंचे, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना को लेकर गांव में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉडल अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया. इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. यह घटना एक बार फिर से ठंड के मौसम में आग तापने के दौरान बरती जाने वाली लापरवाही के खतरों को उजागर करती है.
रिपोर्ट : वीरेंद्र कुमार









