जनसुराज पार्टी समर्थक कार्यकर्ता दुलारचंद यादव की हत्या, मोकामा में मचा बवाल
मोकामा टाल क्षेत्र में दबंग नेता दुलारचंद यादव की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. दो गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झड़प और गोलीबारी के दौरान दुलारचंद बीच-बचाव करने गए थे. उनपर गाड़ी चढ़ा दी गई, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हौ गई.
Bihar Election 2025
पटना जिले के मोकामा टाल क्षेत्र में गुरुवार देर शाम जन सुराज समर्थक और दबंग नेता दुलारचंद यादव की हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना भदौर थाना क्षेत्र के बसावन चक की है, जहां दो गुटों के बीच किसी पुराने विवाद को लेकर झड़प हुई. झड़प के दौरान दोनों पक्षों में गोलीबारी शुरू हो गई, जिसमें दुलारचंद यादव को पैर में गोली लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब वह बीच-बचाव करने पहुंचे, तभी उन पर गाड़ी चढ़ा दी गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. हालात को काबू में करने के लिए एएसपी राकेश कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया. फिलहाल पूरे क्षेत्र में तनाव बना हुआ है और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस वारदात से मोकामा टाल क्षेत्र में दहशत और राजनीतिक हलचल दोनों बढ़ गई हैं.





