छठीहार पार्टी में अवैध शराब और हथियार के साथ 24 अभियुक्त गिरफ्तार, एक फरार
आरा भोजपुर में छठीहार पार्टी के दौरान पुलिस ने शराब और हथियार के साथ 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके पर पुलिस को आता देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई और इस दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे.

Bihar (Ara Bhojpur): अपराधियों के खिलाफ आरा भोजपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है इस बीच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल, पुलिस ने छठीहार पार्टी के दौरान शराब और हथियार के साथ 24 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह पूरा मामला जिले के गजराजगंज थाना इलाके के बड़का गांव का है. बता दें, पुलिस ने सभी अभियुक्तों को नशे में धुत होकर फायरिंग करने के आरोप में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम में हो रही जमकर फायरिंग
बताया जा रहा है कि गजराजगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव के रहने वाले हरेराम यादव के घर पर बच्चों के छठीहार का समारोह आयोजित किया गया था जिसमें नाच-गान के साथ शराब की पार्टी चल रही थी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जमकर फायरिंग भी हो रही थी. जिसकी खबर स्थानीय लोगों द्वारा गजराजगंज पुलिस को दी गई. वहीं मामले की जानकारी मिलने ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और मौके से 24 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस को देख मौके से फरार हुआ एक अभियुक्त
हालांकि, एक अभियुक्त हरेराम यादव पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकला. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से पुलिस ने अवैध शराब और एक देसी पिस्टल सहित 3 खोखा बरामद किया है. मौके पर पुलिस को देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों के बीच भगदड़ मच गई और इस दौरान लोग इधर-उधर भागने लगे.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई- एसपी
वहीं, इस पूरे मामले में जानकारी देते हुए भोजपुर के पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की छठीहार के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें अवैध हथियार के साथ लोग फायरिंग कर रहे हैं और कार्यक्रम में शराब की पार्टी चल रही है. इस सूचना के बाद कार्रवाई करते हुए मौके से 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इस दौरान उनके पास से एक देसी पिस्टल, तीन खोखा और अवैध शराब बरामद किया गया है गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
रिपोर्ट- आशीष कुमार









