पलामू में इंसानियत शर्मसार: नदी किनारे नवजात का शव बरामद
पलामू के हुसैनाबाद में हड़ही नदी पंपू कुआं के पास झोले से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ. स्थानीय लड़कों ने मछली पकड़ते वक्त यह शव देखा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

JHARKHAND (PALAMU): पलामू जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. हुसैनाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के हड़ही नदी पंपू कुआं के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्थानीय लड़के नदी में मछली पकड़ रहे थे, तभी उनकी नजर एक झोले पर पड़ी. झोला बाहर निकालकर खोलने पर उसमें एक नवजात का शव मिला.
स्थानीय लोगों की सूचना पर हरकत में आई पुलिस
लड़कों ने तुरंत इसकी सूचना आस-पास के लोगों और पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी के निर्देश पर पुलिस दल मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित करते हुए नवजात के शव को कब्जे में लिया और आवश्यक कार्रवाई शुरू की.
अंचल अधिकारी ने ली पूरी जानकारी
घटना की जानकारी मिलते ही अंचल अधिकारी हुसैनाबाद पंकज कुमार भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने पूरी स्थिति की जानकारी ली और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. मामले ने स्थानीय प्रशासन को भी चौकन्ना कर दिया है.
शव पोस्टमार्टम को भेजा गया, पहचान और वजह की जांच जारी
पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके. साथ ही यह जांच की जा रही है कि बच्चा किसका था और उसे नदी में किसने फेंक दिया. फिलहाल यह अज्ञात मामला क्षेत्र में कई सवाल खड़े कर रहा है और पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
रिपोर्ट: संजीत शर्मा, पलामू









