Bihar assembly elections LIVE UPDATE: बिहार में पहले फेज की वोटिंग खत्म, 60.25 फीसदी डाले गए वोट
बिहार विधानसभा के पहले चरण में आज 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी जिसमें कई राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत EVM मशीन में कैद होगी.

Bihar Assemby Election 2025 LIVE: आज 6 नवंबर 2025 (गुरुवार) को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है मतदान केंद्रों में वोटिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. बता दें, पहले चरण में 18 जिलों के कुल 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. जिसमें कई राजनीतिक दिग्गजों के साथ कुल 1314 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगी. आज पहले चरण के चुनाव में अनंत सिंह, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मैथिली ठाकुर, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सहित नीतीश सरकार के 16 मंत्रियों की किस्मत का फैसला भी मतदाता अपने मताधिकार से तय करेंगे.
बिहार चुनाव में पहले राउंड में धुआंधार वोटिंग जारी है. बिहार में शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान किया जा चुका है.
बिहार में बीते 25 साल का वोटिंग का सारा रिकार्ड टूटता नजर आ रहा है. बीते 25 साल में वोटिंग का प्रतिशत सिर्फ एक बार 2000 में 60 फीसदी से ज्यादा हुआ था, इस बार पहले चरण में 5 बजे शाम तक वोटिंग प्रतिशत है 60.13 प्रतिशत. इशारा साफ है. इस बार बिहार की अवाम 25 साल का वोटिंग रिकार्ड तोडने वाली है.
पहले दौर का चुनाव
9 बजे- 13.13 %
11 बजे - 27.65 %
1 बजे- 42.31 %
3 बजे - 53.77 %
5 बजे- 60.13 %
हर वोट कुछ कहता है!
बिहार एसेंबली चुनाव में किस साल कितना प्रतिशत हुआ वोटिंग
2020 - 58.7 %
2015- 57 %
2010- 52.7 %
2005 (अक्टूबर)- 45.8 %
2005 (फरवरी) - 46.5 %
2000- 62.6 %
डिप्टी सीएम की गाड़ी पर हमला
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग जारी है. औऱ अब तक 18 जिलों के 121 विधानसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक 53.77 प्रतिशत मतदान हुआ है. आरजेडी समर्थकों ने उपमुख्यमंत्री और लखीसराय से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा की गाड़ी घेर ली, चप्पल फेंकी और 'मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. मौके पर पुलिस बल मौजूद है.

CMP विधायक सत्येंद्र यादव के वाहन पर पथराव
तो वहीं दूसरी ओर मांझी सीट से CMP विधायक और महागठबंधन के प्रत्याशी सत्येंद्र यादव पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. विधायक की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मांझी विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर गांव में मतदान केंद्र पर विधायक पहुंचकर मतदान कार्य को प्रभावित करने का काम कर रहे थे, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. वहीं इस दौरान कुछ शरारती तत्वों के द्वारा विधायक सत्येंद्र यादव की गाड़ी पर पत्थर मारना शुरू कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया. वहीं घटना की सूचना पर भारी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

दोनों हाथ और पैरों से चलते हुए वोट देने पहुंचा दिव्यांग
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के मतदान के बीच नालंदा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने मानवता को शर्मसार कर दिया है. यह दृश्य देखकर आपकी आंखें भी शर्म से नीचे झुक जाएगी. बता दें, यह पूरा मामला नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड कार्यालय स्थित बूथ संख्या 297 और 298 का है जहां एक दिव्यांग व्यक्ति लाचार और बेबस अवस्था में लोकतंत्र के इस पर्व में शामिल होने पहुंचा. वह अपने दोनों हाथ और पैरों से चलते हुए मतदान केंद्र वोट देने के लिए अंदर जाते हुए दिखा. हालांकि, शर्म की बात तो यह है कि इन दिव्यांगों के लिए प्रशासन की तरफ से व्हील चेयर जैसी कोई भी व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है.
दोपहर 1 बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान
बिहार में दोपहर होते-होते मतदान की रफ्तार में तेजी आ गई है. ईसीआई के मुताबिक, बिहार में दोपहर एक बजे तक 42.31 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. चुनाव के पहले चरण का मतदान अब भी जारी है. बता दें, पहले चरण में राज्य के 18 जिले के कुल 121 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है. जिसमें कुल 1314 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग (ECI) ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 45,341 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
वोट डालने मतदान केंद्र पहुंचे कन्हैया कुमार, कहा लोगों में बदलाव का उत्साह
कन्हैया कुमार भी चुनाव में अपना वोट डालने पहुंचे. लोकतंत्र का महापर्व है बिहार में मतदान का पहला चरण है. लोगों में बदलाव का उत्साह है इस चरण में जहां-जहां मतदान हो रहा है बिहार के वोटर अपने अधिकार, पलायन रोकने, घर-घर नौकरी और बिहार में बदलाव के लिए वोट डाल रहे हैं.

बिहार में 11:00 बजे तक का 27.65 प्रतिशत हुआ मतदान
सुबह 7 बजे से 11 बजे तक मतदान के कुल आंकड़ों की बाद करे तो अबतक 27.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. 18 जिले के 121 विधानसभा सीटों पर चुनाव जारी है भारी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. मतदान के रुझान में सभी जिलों में बड़ा अंदर नजर आ रहा है.
देखें अलग-अलग जिलों का मतदान प्रतिशत
मधेपुरा- 28.46 प्रतिशत, सहरसा- 29.68 प्रतिशत, दरभंगा- 26.07%, मुजफ्फरपुर- 29.66 प्रतिशत, गोपालगंज- 30.04, सीवान- 27.09 प्रतिशत, सारण- 28.52 प्रतिशत, वैशाली- 28.67, समस्तीपुर- 27.99, बेगूसराय- 30.37, खगड़िया- 28.96, मुंगेर-26.68, लखीसराय- 30.32, शेखपुरा- 26.04%, नालंदा- 26.86, पटना- 23.71, भोजपुरी- 26.762, बक्सर- 28.02 प्रतिशत वोटिंग हुई है.
नया बिहार और नई सरकार बनाइए- तेजस्वी यादव
लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. जहां सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मौके पर RJD नेता और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए स्याही लगी उंगली दिखाई और कहा कि "बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए." वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव होगा.
सीएम नीतीश कुमार ने डाला वोट
बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सीएम मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बख्तियारपुर के मतदान केन्द्र संख्या 287 पहुंचे. और वहां उन्होंने वोट डाला. इसके बाद उन्होंने अपना सेल्फी फोटो भी खिचवाया और फिर वापस चले गए.
सुबह 9 बजे तक बिहार में हुआ 13.13 प्रतिशत मतदान
विधानसभा चुनाव के पहले चरण के भारी संख्या में मतदाता मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो चुका है. वहीं बात करें मतदान प्रतिशत की तो सुबह से अबतक यानी 9 बजे तक बिहार में कुल 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है.
खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने डाला वोट
बेगूसराय के तेघरा विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय किरतौल में बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मतदान करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति लोगों का झुकाव है और विकास को लेकर लोग मतदान कर रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने जा रही है. बता दें, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता बछवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में चुनावी दंगल में उतरे है.
कंट्रोल रूम की कड़ी निगरानी में सभी मतदान केंद्र
पटना में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है पूरे जिला के अधिकारी इस कंट्रोल रूम से जुड़े हैं यह कंट्रोल रूम का नजारा है इस कंट्रोल रूम में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र के अलग-अलग अधिकारियों को लगाया गया है और हर जगह से अधिकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़े हुए हैं और यहां सभी तरीके से व्यवस्थाएं की गई है कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कंट्रोल रूम से अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. पूरी व्यवस्था कर ली गई है मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कंट्रोल रूम में भी अधिकारी लगातार अधिकारियों से संपर्क में है और तत्काल कोई भी शिकायत आने पर तुरंत कंट्रोल रूम से जानकारी देकर शिकायत का निपटारा जा रहा है.
हॉट सीट मोकामा में भारी संख्या में वोट करने पहुंच रहे मतदान
बहुचर्चित और हॉट सीट मोकामा में मतदान प्रक्रिया जारी है 7 बजते ही भारी संख्या में लोग उत्साह के साथ लाइन में लगकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, इस विधानसभा सीट में दो बाहुबलियों के बीच सीधी टक्कर है. इस सीट में जेल में बंद अनंत सिंह और सूरजभान की पत्नी बीना देवी में महा मुकाबला हो रहा है. महिलाएं सबसे आगे मतदान में करने में पहुंची है. बुजुर्ग महिलाएं भी किसी से पीछे नहीं है.
इस जिले के 6 विधानसभा सीटों पर हो रहा मतदान
गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है जिसमें करीब 18 लाख 16 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में कुल 2373 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनावी मैदान में 46 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, मजिस्ट्रेट और पुलिस बल की तैनाती की गई है. मतदान प्रक्रिया की लाइव वेबकास्टिंग भी की जा रही है ताकि चुनाव पूर्णतः पारदर्शी और शांतिपूर्ण हो.
ललन सिंह ने वोट डाला वोट
केंद्रीय मंत्री ललन सिंह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया. उन्होंने सपरिवार अपनी कीमती वोट का प्रयोग किया. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बोरिंग रोड में घर है और सकाराम में मतदान केंद्र है.
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने किया अपने मत का प्रयोग
लखीसराय में उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने वोट डाला.उन्होंने लखीसराय जिला समाहरणालय आदर्श केंद्र पर बूथ संख्या 224 में अपने मत का प्रयोग किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज अग्नि परीक्षा की घड़ी है. हम परीक्षा दे रहे और रजनता परीक्षा ले रही है. लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग हिस्सा ले और अपनी कीमती वोट का प्रयोग करें.
सहरसा जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्रों में भी हो रहा चुनाव
विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत सहरसा जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. जिला परिषद भवन में बनाए गए मॉडल मतदान केंद्र संख्या 192 पर समय पर मतदान शुरू हो गया है. सुबह से ही मतदाता उत्साहपूर्वक मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे और कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. महिलाओं और बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर विशेष जोश दिखाई दे रहा है. मतदाताओं ने कहा कि वे इस बार विकास और क्षेत्र की प्रगति के मुद्दों पर वोट कर रहे हैं. चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
कुछ जिलों में EVM मशीन के खराब होने की खबर
बिहार विधानसभा प्रथम चरण के चुनाव को लेकर बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजीयाल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि चुनाव के दौरान कुछ जिलों में ईवीएम मशीनों के खराब होने की खबर आई है तत्काल उन्हें बदला जा रहा है.
साथ ही उन्होंने ने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है सभी मतदान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को भी लगाया गया है हम लोगों से अपील करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में घरों से निकले और मतदान केंद्र आकर के अपने मत का प्रयोग जरूर करें.
बेगूसराय में सात विधानसभा सीट पर सुबह 7:00 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदाताओं में काफी उत्साह भी देखने को मिल रही है और सुबह-सुबह बड़ी संख्या में मतदाता लाइन में आकर लग चुके हैं और अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. खासकर युवाओं में इस बार काफी जोश देखने को मिल रहा है. कई ऐसे मतदाता है जो पहली बार मतदान कर रहे हैं. मतदाताओं का कहना है कि इस बार वह विकास के मुद्दे पर एवं बेरोजगारी के मुद्दे पर अपने-अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में से सभी बूथों पर नजर
चुनाव में कड़ी नजर रखने के लिए पटना में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है पूरे जिला के अधिकारी इस कंट्रोल रूम से जुड़े हैं कंट्रोल रूम में अलग-अलग निर्वाचन क्षेत्र के अलग-अलग अधिकारियों को लगाया गया है हर जगह से अधिकारी नियंत्रण कक्ष से जुड़े हुए हैं और यहां सभी तरीके से व्यवस्थाएं की गई है कोई भी शिकायत मिलने पर तत्काल कंट्रोल रूम से अधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है. पूरी व्यवस्था कर ली गई है मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है और कंट्रोल रूम में भी अधिकारी लगातार अधिकारियों से संपर्क में है और तत्काल कोई भी शिकायत आने पर तुरंत कंट्रोल रूम से जानकारी देकर शिकायत का निपटारा जा रहा है. हर मतदान केंद्र से वेबकास्टिंग की सुविधा की गई है. 
आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण- पीएम मोदी
बिहार चुनाव को लेकर पीएम मोदी ने बिहार की जनता से पहले मतदान उसके बाद जलपान की अपील की है. पीएम ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है ''बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष . याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान !









