कल पलामू दौरे पर रहेंगे CM हेमंत सोरेन, जिलेवासियों के बीच करोड़ों की परिसंपत्तियों का करेंगे वितरण
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 21 नवंबर को पलामू दौरे पर रहेंगे. यहां वे नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) के महावीर मोड़ में आयोजित ''आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम जिलेवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे.

Ranchi: झारखंड सरकार का जनकल्याण अभियान ''आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम का 5वां चरण 21 नवंबर यानी कल (शुक्रवार) से एक बार फिर शुरू होने जा रहा है. यह अभियान आगामी 15 दिसंबर 2025 तक पूरे झारखंड राज्य में आयोजित किया जाएगा. इस बार इसे पहली बार पंचायत स्तर तक विस्तार देने का कार्य किया जा रहा है.
पलामू दौरे पर रहेंगे सीएम हेमंत
इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कल यानी 21 नवंबर को पलामू दौरे पर रहेंगे. यहां एक कार्यक्रम में सीएम जिलेवासियों को करोड़ों रुपए की सौगात देंगे. और कई योजनाओं का आधारशिला और उद्घाटन भी करेंगे.
जिले वासियों को करोड़ों की सौगात देंगे CM
बता दें, जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर (लेस्लीगंज) के महावीर मोड़ में कल''आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसी कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान कार्यक्रम में सीएम हेमंत जिलेवासियों को करोड़ों की सौगात देंगे.
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे और उद्घाटन करेंगे साथ की करोड़ों के परिसंपत्तियों का वितरण भी करेंगे. बता दें, 2024 विधानसभा चुनाव के बाद सीएम पहली बार किसी सरकारी दौरे पर पलामू पहुंचेंगे. वहीं जिले में CM हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है और कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है.









