बिरौल हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंध बना हत्या की वजह, 24 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी अरुण मलिक ने बताया कि मेला के दौरान उसकी पत्नी और मृतक के बीच अवैध संबंध बन गया था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्षों में मनमुटाव बढ़ गया. इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई.

BIHAR (DARBHANGA): दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिले अज्ञात शव के मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. इस सनसनीखेज हत्याकांड में अवैध संबंध को हत्या की मुख्य वजह बताया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से खून लगा धारदार चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए हैं.

लंबे समय से चल रहा था विवाद
एसडीपीओ बिरौल प्रभाकर तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि मृतक की पहचान राजेन्द्र डोम के रूप में हुई है. मृतक की मां मुन्नी देवी के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी. अनुसंधान के दौरान यह सामने आया कि मृतक और आरोपियों के बीच अवैध संबंध को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था, जो अंततः हत्या में बदल गया.
नशे की हालत में पुरानी रंजिश को लेकर हुई कहासुनी
एसडीपीओ ने बताया कि घटना की रात बजरंग चौक पर शराब पार्टी के दौरान नशे की हालत में पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हुई. विवाद बढ़ने पर आरोपी अमरजीत मलिक ने राजेन्द्र डोम के पेट पर धारदार हथियार से वार किया. इसके बाद दो अन्य आरोपी अरुण मलिक और कुशेश्वर मलिक ने उसका मुंह और गला दबाकर सड़क के नीचे ले जाकर दोबारा चाकू से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद आरोपी सोनपुर और बलरा के बीच सड़क के नीचे शव फेंककर फरार हो गए.
अवैध संबंध को लेकर रची गई हत्या की साजिश
पूछताछ में आरोपी अरुण मलिक ने बताया कि मेला के दौरान उसकी पत्नी और मृतक के बीच अवैध संबंध बन गया था, जिसकी जानकारी मिलने के बाद दोनों पक्षों में मनमुटाव बढ़ गया. इसी रंजिश में हत्या की साजिश रची गई.
एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में शामिल तीनों आरोपियों अरुण मलिक, अमरजीत मलिक और कुशेश्वर मलिक को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में खून लगा चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
रिपोर्ट : लक्ष्मण कुमार









