गुप्त सूचना पर सिकरहटा पुलिस की बड़ी कामयाबी, 17.23 ग्राम हिरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस ने छापेमारी कर गुप्त सूचना के आधार पर चंदा गांव से 17.23 ग्राम हिरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

BIHAR (BHOJPUR): तरारी प्रखंड अंतर्गत सिकरहटा थाना पुलिस ने नशा कारोबार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए गुप्त सूचना के आधार पर चंदा गांव में छापेमारी कर 17.23 ग्राम हिरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान चंदा गांव निवासी अंजय सिंह के पुत्र पवन सिंह उर्फ बबुआ के रूप में हुई है.
थानाध्यक्ष सनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुई थी, कि चंदा गांव में एक युवक अवैध मादक पदार्थ की बिक्री एवं तस्करी के उद्देश्य से हिरोइन के साथ मौजूद है. सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम का गठन कर त्वरित छापेमारी की गई, जहां से आरोपी को हिरोइन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने मौके से बरामद हिरोइन को जब्त कर लिया है तथा आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
इस कार्रवाई के बाद इलाके में नशा कारोबार से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किसी बड़े नशा गिरोह से जुड़ा है या नहीं तथा हिरोइन की आपूर्ति कहां से की जा रही थी. पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशा कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.
रिपोर्ट: आशीष कुमार









