गिरिडीह-धनबाद रोड में दो बाइक सवार की जोरदार भिड़ंत, JLKM कार्यकर्ता की मौत !
संतोष की बाइक एक दूसरी बाइक से जा टकराई. ये टक्कर इतनी बेजोड़ थी कि जेएलकेएम कार्यकर्ता संतोष सर्वाइव नहीं कर सका और उसकी मौत हो गई. वही दूसरी बाइक पर सवार युवक भी....

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह धनबाद रोड में मुफ्फसिल थाना इलाके के गंगापुर चतरो में रविवार देर शाम हुए रोड हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान संतोष मल्लाह के रूप में बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार युवक JLKM दल का कार्यकर्ता था. युवक का निवास स्थान मुफ्फसिल थाना इलाके के तुरुकडीहा बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि संतोष की बाइक एक दूसरी बाइक से जा टकराई. ये टक्कर इतनी बेजोड़ थी कि जेएलकेएम कार्यकर्ता संतोष सर्वाइव नहीं कर सका और उसकी मौत हो गई. बताते चलें कि दूसरी बाइक पर सवार युवक भी किसी राजनीतिक दल से ही जुड़ा बताया जा रहा है, जिसकी खबर लिखे जाने तक पहचान का पता नहीं लग सका है.
दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी संख्या में भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. सूचना मिलने पर स्थानीय महतोडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









