उत्तर-पूर्वी भारत में टफकॉन स्टील दे रही महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा, आत्मनिर्भर बनाने का है लक्ष्य
महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर टफकॉन स्टील जूट बैग निर्माण, अगरबत्ती, सिलाई कढ़ाई आदि से जुड़ी यूनिट्स तैयार करने जा रही है. 400 से अधिक महिलाओं को अब तक जोड़ लिया गया है.

गिरिडीह : महिला सशक्तिकरण को लेकर टफकॉन स्टील द्वारा बुधवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान स्वरोजगार से जुड़ने को इच्छुक 400 से अधिक महिलाओं का चयन किया गया.
कार्यक्रम में टफकॉन के निदेशक सूरज गुप्ता ने बताया कि चयनित महिलाओं को पहले चरण का प्रशिक्षण कंपनी द्वारा ही दिया जाएगा. वहीं, दूसरे चरण के लिए ट्रेनिंग स्थल का निर्माण कराया जाएगा. यह भी बताया कि आगे चलकर तीसरे चरण में महिलाओं के द्वारा उत्पादित वस्तुओं को स्थानीय बाजार से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि चौथे चरण तक आते-आते लक्ष्य रखा गया है कि स्वयं सहायता समूह बनाकर सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.
महिलाओं को संबोधित करते हुए टफकॉन निदेशक ने बताया कि कंपनी अगरबत्ती निर्माण की यूनिट लगाने जा रही है. उन्होंने बताया कि आगे चलकर बैग निर्माण आदि के साथ कई घरेलू सामानों की यूनिट भी तैयार की जाएगी. इसमें जूट बैग के निर्माण यूनिट भी तैयार करने का लक्ष्य भी शामिल है. कहा कि इन प्रकरणों के जरिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की ओर कदम बढ़ाए जाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान निदेशक द्वारा सौ महिला लाभुकों के बीच सिलाई मशीन भी वितरित किया गया. जिससे महिलाओं की ट्रेनिंग शुरु की जा सके.









