गोवा सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में झारखंड के 3 लोगों की मौत, घटना पर CM हेमंत ने जताया दुख
गोवा सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आने से झारखंड के तीन लोगों की भी दर्दनाक मौत हुई है. सभी मृतक रेस्टोरेंट में शेफ और कुकिंग का काम करते थे.

Jharkhand (Ranchi): गोवा के अरपोरा स्थित एक नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आने से झारखंड के तीन लोगों की मौत हो गई है. जिसकी पहचान रांची के लापुंग प्रखंड स्थित फतेहपुर गांव के रहने वाले दो सगे भाई प्रदीप महतो (24 वर्ष) और विनोद महतो (22 वर्ष) पिता- धनेश्वर महतो और खूंटी जिले के कर्रा प्रखंड स्थित गोविंदपुर निवासी मोहित मुंडा (22 वर्ष) पिता- एतवा मंडा के रूप में की गई है.
हादसे के बाद इन तीनों मृतकों के शव को रांची लाया गया. तीनों का पार्थिव शरीर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचा. यहा से मृतकों के शव को लेने के लिए उनके परिजन रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि तीनों मृतक गोवा के रेस्टोरेंट में शेफ और कुकिंग का काम करते थे. जब सिलेंडर ब्लास्ट हुआ उस वक्त वे कुंकिंग कर रहे थे. जिसके कारण हादसे की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई.
इधर, इस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गोवा के मुख्यमंत्री, झारखंड के मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं ने दुख जाहिर किया. गोवा के मुख्यमंत्री ने इस पूरे हादसे की जांच के आदेश दिए हैं. हालांकि अबतक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल सका है लेकिन आरोप है कि फायर सेफ्टी के नियमों का उल्लंघन किए जाने की वजह से इतनी बड़ी दुर्घटना घटी है.
मृतकों की आत्मा की शांति के लिए CM हेमंत ने की प्रार्थना
इस बीच, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया. सीएम हेमंत ने इस हादसे को दुखद बताया और हादसे की चपेट में आकर अपनी जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए मरांग बुरु से प्रार्थना की.
'रेस्टोरेंच के किचन में काम करते थे तीनों मृतक'
वहीं, इस हादसे को लेकर मृतकों के एक रिश्तेदार नारायण माथुर ने एक न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में उनके दो भतीजे की मौत हो गई है. दोनों सगे भाई थे. और झारखंड के रहने वाले थे. उन्होंने बताया दोनों मेरे सगे बड़े भाई के बेटे थे. दोनों रेस्टोरेंट में कूक का काम करते थे. हादसे में एक पड़ोसी की भी मौत हुई है. सभी झारखंड के रहने वाले है उन्होंने आगे बताया कि कुछ महीनों पहले ही वे गोवा काम करने आए थे.
हादसे में 25 लोगों ने गंवाई अपनी जान
आपको बता दें, रविवार को गोवा के अरपोरा स्थित एक रेस्टोरेंट कम क्लब में अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हुआ. जिससे भीषण आग लगी. इस आगलगी की चपेट में आने से कुल 25 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जिसमें 4 पर्यटक, 14 क्लब कर्मचारी शामिल हैं. आग लगने की खबर आधी रात को मिली थी. जिसके बाद मौके पर इमरजेंसी टीमें पहुंचीं. और हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वहीं अधिकारी पूरी रात आग की स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में लगे रहे.
प्रधानमंत्री मोदी ने ली जानकारी, मुआवजे की घोषणा
इस हादसे को लेकर PM मोदी ने गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से फोन पर बात करके जानकारी ली. और घायलों की स्थिति का जायजा लिया. इसके बाद पीएम मोदी ने PMNRF (प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष) से मुआवजे का ऐलान किया. PMO के मुताबिक, हादसे की चपेट में आने वाले मृतकों के आश्रितों को 2 लाख और घायल के परिवारों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है.









