Loading...
गिरिडीह के 'सरिया' को जिला बनाने की मांग को लेकर JMM ने दिया धरना
सरिया प्रखंड को जिला बनाने की मांग रह-रहकर उठती रही है. हेमंत सरकार की पार्टी के सरिया प्रखंड के नेता तिरभुवन मंडल के नेतृत्व में धरना दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ था.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 11 Dec 2025, 10:15 am (IST)
1 MIN READ

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह के सरिया प्रखंड को जिला बनाने की मांग रह-रहकर उठती रही है. इसी क्रम गुरुवार को हेमंत सरकार की पार्टी के सरिया प्रखंड के नेता तिरभुवन मंडल के नेतृत्व में धरना दिया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जेएमएम के कार्यकर्ताओं का जुटान हुआ था.
जेएमएम नेताओं का कहना था कि अब सरिया जिला बनने की पूरी अहरता रखता है. और पिछले कई सालों से इसे जिला बनाने के मांग को लेकर धरना प्रदर्शन होते रहे है. लेकिन किसी भी दल के सरकार का इस और ध्यान नहीं गया. ऐसे में जेएमएम अब इस मुद्दे पर शांत नहीं रहेगा, और सरिया को लेकर आंदोलन करता रहेगा, धरना इस दौरान सरिया प्रखंड कार्यालय में दिया गया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू / संतोष तर्वे
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









