नहाय-खाय के साथ महापर्व छठ आज से शुरू, जानें छठ पूजा के महत्व
छठ पर्व में 4 दिन का विशेष महत्व होता है. जिसमें पहला दिन- नहाय खाय, दूसरे दिन- खरना, तीसरा दिन- भगवान भास्कर (सूर्य देवता) का संध्या अर्घ्य और चौथा दिन- उषा अर्घ्य यानी उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है.

Chhath Puja 2025: हिंदू धर्म में लोक आस्था के महापर्व छठ का खास और विशेष महत्व हैं. यह 4 दिवसीय महापर्व है जिसमें भगवान भास्कर (सूर्य देवता) और छठी मैया की पूजा-उपासना की जाती है छठ पूजा का ये 4 दिन बेहद खास होता है. यह पर्व उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भक्ति भाव के साथ मनाया जाता है. छठ पूजा को डाला छठ, प्रतिहार और सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. इस बार यह पर्व आज शनिवार (25 अक्तूबर 2025) से शुरू हो रहा है जो 28 अक्तूबर 2025 (मंगलवार) को संपन्न होगा.
महापर्व छठ में व्रती अपने परिवार और पुत्र के दीर्घायु के लिए सूर्य देवता और छठी मैया से कामना करते हैं. इस बार यह पर्व नहाय-खाय के साथ आज शनिवार (25 अक्तूबर 2025) से शुरू हो रहा है जिसका समापन 28 अक्तूबर 2025 (मंगलवार) को होगा. छठ पर्व में 4 दिन का विशेष महत्व होता है. जिसमें पहला दिन- नहाय खाय, दूसरे दिन- खरना, तीसरा दिन- भगवान भास्कर (सूर्य देवता) का संध्या अर्घ्य और चौथा दिन- उषा अर्घ्य यानी उगते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य दिया जाता है. तो आइए हम जानते है छठ महापर्व की तिथियों के बारे.
छठ महापर्व 2025 का कैलेंडर
पहला दिन (25 अक्टूबर 2025)- नहाय खाय
दूसरा दिन (26 अक्टूबर)- खरना
तीसरा दिन (27 अक्टूबर)- संध्या अर्घ्य
चौथा दिन (28 अक्तूबर)- ऊषा अर्घ्य
जानें महापर्व छठ के चार दिनों का महत्व
नहाय-खाय (25 अक्टूबर 2025)- महापर्व छठ पूजा की शुरुआत ‘नहाय-खाय' के साथ होती है. इस दिन छठ व्रती पवित्र नदियों या तालाबों में स्नान कर गंगाजल घर लाते हैं. इसके बाद लौकी, चना दाल और चावल का सात्विक भोजन बनाकर उसे ग्रहण करते हैं. जिसमें प्याज-लहसुन का प्रयोग नहीं किया जाता. इसके बाद व्रती का छठ व्रत शुरू हो जाता है.
खरना (26 अक्टूबर 2025)- छठ पूजा का दूसरा दिन खरना होता है. इसे लोहंडा भी कहा जाता है. छठ व्रती इस दिन यानी पूरे दिन निर्जला उपवास रखती हैं. और शाम के वक्त मिट्टी के चूल्हे पर आम की लकड़ी जलाकर रसिया (गुड़ की खीर) और घी से बनी रोटी तैयार करती हैं. भगवान भास्कर की विधिवत पूजा करने के बाद सबसे पहले इसी प्रसाद को ग्रहण किया जाता है. इसके बाद परिवार और पड़ोसियों को बांटा जाता है इसके बाद व्रती अगले दिन डूबते और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने तक अन्न और जल का पूर्ण रूप से त्याग देती है यानी 36 घंटे तक निर्जला व्रत रखती है.
संध्या अर्घ्य (27 अक्टूबर 2025)- छठ पूजा का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन संध्या अर्घ्य होता है. इस दिन बिना जल ग्रहण किए छठ व्रती पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. और शाम को नदी, जलाशय में डुबकी लगाकर डूबते हुए सूर्य देवता को अर्घ्य देती हैं. इस दौरान व्रती अपने परिवार के सदस्यों के सुख-समृद्धि और सेहत की कामना करती है और छठी मैया और सूर्य आराधना में भक्ति गीत गाती हैं.
उषा अर्घ्य (28 अक्टूबर 2025)- छठ पूजा का चौथा और आखिरी दिन ऊषा अर्घ्य होता है. इस दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. इस दिन व्रती अहले सुबह छठ घाट, नदी, जलाशयों में पहुंचती है और नदी, जलाशयों में डुबकी लगाकर उगते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य देती हैं. इस दौरान परिवार की मंगलकामना करती है और पूजा के बाद छठ का व्रत तोड़ती है इसके बाद प्रसाद ग्रहण किया जाता है. इस दिन को नई शुरूआत और शुद्धता का प्रतीक माना जाता है.
जानें, छठ पूजा के क्या है महत्व
बता दें, छठ पूजा सूर्य देवता और छठी मैय्या की आराधना का पर्व है, इस पर्व को शुद्धता, आस्था और अनुशासन का प्रतीक माना जाता है. छठ पर्व में व्रती द्वारा पूरी निष्ठा और संयम के साथ भगवान भास्कर अर्घ्य देकर जीवन में सुख, समृद्धि और संतानों के कल्याण की कामना किया जाता है. लोक आस्था का यह महापर्व प्रकृति, जल और सूर्य की उपासना से जुड़ा है, जो मनुष्य जीवन में ऊर्जा और सकारात्मकता के महत्व को प्रदर्शित है.









