RPF की बड़ी कार्रवाई: गया जंक्शन से 102 जिंदा कछुए बरामद.. तस्करों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस
कछुओं की बढ़ती तस्करी के बीच गया जंक्शन पर आरपीएफ को बड़ी सफलता प्राप्त की है. हालांकि तस्करों को पकड़ने में पुलिस सफल नहीं हो पाई, लेकिन 102 जिंदा कछुओं को ट्रेन से बरामद किया गया है.

BIHAR (GAYA): गया जंक्शन पर एक बार फिर आरपीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है. जंक्शन पर पहुंची दून एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में कछुए बरामद किए गए हैं. कुल 102 जिंदा कछुओं को बरामद किया गया है. सभी कछुओं को पांच बैग और एक थैले में छुपा कर रखा गया था, दून एक्सप्रेस के कोच नंबर S-3 से यह बरामद किया गया है, सभी बरामद कछुओं की अनुमानित मूल्य 51 लाख रुपए बतायी जा रहा है.
वहीं पुलिस ने सभी कछुओं को बरामद कर वन विभाग को सौंप दिया गया है, बता दें कि इससे पहले भी कई बार विभिन्न ट्रेनों से भारी मात्रा में कछुओं को बरामद किया जा चुका है. हालांकि अब तक किसी भी कछुआ तस्कर को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है, सभी कछुआ तस्कर यात्रियों में घुल मिल जाते हैं, जिससे पुलिस भी कछुआ तस्कर की पहचान नहीं कर पाते हैं.
बता दें कि गया जंक्शन पर बीती देर रात दून एक्सप्रेस गया जंक्शन पर पहुंची थी, तभी रेल पुलिस के द्वारा प्लेटफार्म और ट्रेनों में सुरक्षा को लेकर गहन जांच किया जाता है. जिसके आधार पर दून एक्सप्रेस के कोच नंबर S-3 में जांच किया गया, तो लावारिस अवस्था में 5 पिट्ठू बैग और एक थैला रखा मिला. जब बैग के बारे में आसपास के यात्रियों से पूछा गया तो किसी ने भी बैग के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.
RPF के थाना प्रभारी बनारसी यादव ने बताया कि जब रेल पुलिस के जवानों ने बैग को खोला तो उसमें से काफी मात्रा में कछुए बरामद किए गए. सभी कछुए जिंदा हालत में थे, वहीं आरपीएफ जवानों ने कछुओं को बरामद कर आरपीएफ पोस्ट लाया, वहीं इसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सभी 102 जिंदा कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया गया है. वहीं रेल पुलिस ने अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, उन्हें पकड़ने के लिए जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई है.









