Ranchi के अरगोड़ा स्थित Liquor Bar & Restaurant का लाइसेंस सस्पेंड, जानें क्या है वजह
रांची के व्यस्ततम अरगोड़ा चौक स्थित लिकर बार एंड रेस्टोरेंट (Liquor Bar & Restaurant) के लाइसेंस को रांची डीसी ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है.

Jharkhand (Ranchi): राजधानी रांची के व्यस्ततम अरगोड़ा चौक स्थित लिकर बार एंड रेस्टोरेंट (Liquor Bar & Restaurant) के लाइसेंस को रांची डीसी ने सस्पेंड करने का आदेश दिया है. दरअसल, आपको बता दें, अरगोड़ा चौक स्थित मार्ग शहर का व्यस्ततम सड़क मार्ग है जिसमें VIP, VVIP का आवागमन अक्सर होता रहता है और यह लिकर बार एंड रेस्टोरेंट भी अरगोड़ा चौक पर ही स्थित है जिसमें लिकर बार एंड रेस्टोरेन्ट के संचालक द्वारा ट्रांसजेंडर्स को बुलाकर डांस करवाया जाता है जिसके कारण कई बार वहां हंगामा और लड़ाई झगड़ा होता है जिससे सड़क पर सुगम यातायात में बाधा उत्पन्न कर होती है. इसी के मद्देनजर डीसी ने यह कार्रवाई की है.
DC कार्यालय से जारी हुआ नोटिफिकेशन
इसे लेकर डीसी (उपायुक्त) सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय की तरफ से नोटिफिकेशन जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि रांची वरीय पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) के ज्ञापांक-18430 दिनांक 23.11.2025 के द्वारा प्रतिवेदित की गई है कि अरगोड़ा चौक स्थित मार्ग काफी व्यस्त रहता है साथ ही इस मार्ग से विशिष्ट, अतिविशिष्ट एवं माननीयों का आवागमन होता रहता है.
आगे कहा गया है कि इस मार्ग में अवस्थित लिकर बार एण्ड रेस्टोरेन्ट के संचालक के द्वारा ट्रासंजेंडरो (TJ) को बुलाकर डांस करवाने एवं डांस क्लब आयोजित करवाने के दौरान बार-बार होने वाले लड़ाई झगड़ा के कारण किसी भी समय विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने एवं किसी अप्रिय घटना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है इसलिए रांची वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा बार का अनुज्ञप्ति (लाइसेंस) रदद् किए जाने की अनुशंसा की गई है. अतः रांची वरीय पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा के आलोक में उत्पाद अधिनियम की धारा-42 के तहत लिकर बार, अरगोड़ा चौक, रांची की अनुज्ञप्ति को निलंबित किया जाता है.










