राम सुन्दर राम +2 हाई स्कूल का मनाया गया हीरक जयंती, कार्यक्रम में शामिल हुई मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, दी 75 लाख की सौगात
महागामा के मेहरमा प्रखंड अंतर्गत बलबड्डा स्थित राम सुंदर राम प्लस टू उच्च विद्यालय की 75वीं वर्षगांठ पर हीरक जयंती समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राज्य सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई. इस दौरान उन्होंने 75 लाख रुपए की सौगात दी.

Jharkhand (Godda): गोड्डा जिले के बलबड्डा स्थित राम सुंदर राम +2 उच्च विद्यालय ने अपने स्थापना के 75वर्ष पूरे होने पर हीरक जयंती मनाया. इसे लेकर महागामा के मेहरमा प्रखंड में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें झारखंड सरकार की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुईं. कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन के साथ मंत्री दीपिका सिंह पांडेय ने समारोह की शुरूआत की. वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से पूरे माहौल में उत्साह और गौरव भर दिया. 
कार्यक्रम में अपने संबोधन में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने के लिए 65 लाख रुपए की लागत से 4 नए कमरों का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि से स्व.राम सुन्दर राम जी की प्रतिमा स्थापना और हरिहर मंडल उद्यान का निर्माण कराया जाएगा.
उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केवल ईंट-पत्थर की इमारत नहीं, बल्कि पीढ़ियों के भविष्य को गढ़ने वाली एक संस्कार शाला है. वहीं, विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की खुलकर सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि मंच पर दिखी प्रतिभा, अनुशासन और संस्कार इस विद्यालय की पहचान है.
समारोह में विद्यालय के पूर्व शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में महागामा के SDM, SDPO, जिला परिषद सदस्य कदमी देवी, समाजसेवी अरुण राम सहित कई गणमान्य उपस्थित रहें. सभी अतिथियों ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास की सराहना करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. समारोह में शिक्षक-शिक्षिकाएं, पूर्व छात्र, अभिभावक, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी ने कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया.
रिपोर्ट - प्रिंस यादव गोड्डा









