Loading...
गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर निकाली गई प्रभात फेरी, शबद कीर्तन में रमे श्रदालु
सिख समाज के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी निकाली गई. प्रभात फेरी शहर से गुजरते हुए बक्सीडीह में सिख परिवार के घर पहुंची, जहाँ भक्तों पर पुष्पवर्षा किया गयी. इस दौरान भक्तों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 30 Oct 2025, 08:36 am (IST)
1 MIN READ

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : सिख समाज के संस्थापक गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व पर प्रभात फेरी निकाली गई. प्रकाश पर्व को लेकर गिरिडीह में निकले प्रभात फेरी में काफी संख्या में महिलाओं के साथ बच्चे और युवा शामिल हुए.

शबद कीर्तन चल रहे लोगों में खासा उत्साह देखते ही बन रहा था. शहर के कई हिस्सों से गुजरने के क्रम में भक्तों की भीड़ गुरवाणी पेश करती निकल रही थी. प्रभात फेरी शहर से गुजरते हुए बक्सीडीह में सिख परिवार के घर पहुंची, जहाँ भक्तों पर पुष्पवर्षा किया गयी. इस दौरान भक्तों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी.
प्रभात फेरी में शामिल लोगों में मुख्य रूप से नरेन्द्र सिंह सम्मी, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, नरेन्द्र सिंह, सुधीर आनंद, गुरविंद्रर सलूजा, चरणजीत कौर समेत अन्य भी मौजूद थे.
(रिपोर्ट : मनोज कुमार पिंटू)
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...








