पुलिस का मानवीय रूप: गोड्डा के हनवारा थाना की पहल चर्चा में, ठंड में पिघली पुलिस की खाकी छवि
आमतौर पर पुलिस की छवी आम लोगों की नजर में कुछ अच्छी नहीं होती. अपनी दबंगई आदि के लिए जनता की नजरों में गलत तरीकों से मशहूर रहने वाले पुलिस विभाग से एक सकारात्मक खबर सामने आ रही है. अलाव की व्यवस्था कर बेसहारा लोगों को ठंड से राहत देने का काम कर रही है गोड्डा की पुलिस.

JHARKHAND (GODDA): देश में पुलिस को लेकर आम लोगों के जहन में भले ही शिकायतों की लंबी फहरिस्त हो, लेकिन गोड्डा जिले के हनवारा थाना प्रभारी ध्रुव कुमार ने अपने एक छोटे से मानवीय कदम से बड़ी सोच का परिचय दे दिया है।

कड़कड़ाती ठंड, घना कोहरा और शीतलहर के बीच जहां लोग ठिठुरने को मजबूर हैं, वहीं हनवारा थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था कराकर लोगों को राहत पहुंचाई है।
अक्सर पुलिस पर सक्रिय न होने, न्याय में देरी और केवल वसूली करने जैसे आरोप लगते रहते हैं। लेकिन हकीकत यह भी है कि कुछ भ्रष्ट चेहरों की वजह से पूरी वर्दी को कटघरे में खड़ा कर दिया जाता है। हनवारा थाना पुलिस की यह पहल उसी सोच को तोड़ती नजर आ रही है।
थाना प्रभारी ध्रुव कुमार के निर्देश पर कराई गई यह व्यवस्था न सिर्फ राहगीरों, बुजुर्गों, मजदूरों और दुकानदारों के लिए सहायक साबित हो रही है. यह साफ संदेश है कि पुलिस की प्राथमिकता आज भी आम लोगों की सुरक्षा और सेवा है।
घने कोहरे के बीच जलती ये अलाव सिर्फ ठंड से राहत नहीं दे रही, बल्कि यह भी बता रही है कि खाकी वर्दी का मतलब केवल कानून नहीं, संवेदना भी है. हनवारा थाना पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अगर नीयत साफ हो, तो वर्दी से डर नहीं, भरोसा पैदा होता है। ठंड के इस मौसम में गोड्डा के लोगों के लिए पुलिस की यह पहल सचमुच राहत की बात बनकर सामने आई है।
रिपोर्ट: प्रिंस यादव
RELATED NEWS »
यह भी पढ़ें









