PM Modi कल से तीन दिन के दौरे पर जाएंगे गुजरात, वृहद ओंकार जाप का बनेंगे हिस्सा
1026 ई. सन् में आक्रमणकारी महमूद गजनी ने सोमनाथ मंदिर को बुरी तरह तोड़ दिया था. साथ ही सारा खजाना भी लूट ले गया था. इसके द्वारा तोड़े जाने के इस वर्ष एक हजार साल पूरे हो चुके हैं. जिससे संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.

PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री शाम को सोमनाथ पहुंचेंगे और ओंकार मंत्र जाप में हिस्सा लेंगे. वह सोमनाथ मंदिर में ड्रोन शो भी देखेंगे.
सोमनाथ स्वाभिमान पर्व में होंगे शामिल
रविवार को, प्रधानमंत्री शौर्य यात्रा में हिस्सा लेंगे, यह एक औपचारिक जुलूस है जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा करते हुए अपनी जान देने वाले अनगिनत योद्धाओं को सम्मान देने के लिए आयोजित किया गया है. वह सोमनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे और सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के मौके पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.
प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन
बाद में, प्रधानमंत्री कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र के लिए वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए राजकोट जाएंगे. वह सम्मेलन में ट्रेड शो और प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे.
राजकोट से, प्रधानमंत्री अहमदाबाद जाएंगे, जहां वह अहमदाबाद मेट्रो के फेज 2 के बचे हुए हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जो सेक्टर 10A से महात्मा मंदिर तक है.
सोमनाथ मंदिर क्यों है खास?
सोमनाथ मंदिर इसलिए खास है क्योंकि यह भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में पहला है, जो चंद्रदेव (सोम) द्वारा बनवाया गया माना जाता है, और यह आस्था, स्वाभिमान और बार-बार विनाश के बावजूद पुनर्जन्म की अद्भुत गाथा का प्रतीक है, जहाँ शिवलिंग के हवा में तैरने और समंदर के किनारे होने जैसी पौराणिक और रहस्यमयी बातें जुड़ी हैं.









