भभुआ विधानसभा चुनाव में नया समीकरण : रालोजपा प्रत्याशी विकास तिवारी को AIMIM और आजाद समाज पार्टी का समर्थन
रालोजपा प्रत्याशी विकास तिवारी को AIMIM और ASP का समर्थन प्राप्त हुआ है. उन्होंने कहा कि AIMIM सदैव जनता की आवाज़ उठाने और क्षेत्र के विकास में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध रही है और इसी भावना से यह समर्थन दिया गया है.

Bihar Election 2025 Update
कैमूर जिले के भभुआ विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव अब और दिलचस्प हो गया है. रालोजपा प्रत्याशी विकास तिवारी उर्फ बब्लू तिवारी को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) और आजाद समाज पार्टी (ASP) का समर्थन मिल गया है. शनिवार को भभुआ स्थित एक संयुक्त प्रेस वार्ता में AIMIM के जिलाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान और ASP के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इस समर्थन की घोषणा की. इस मौके पर रालोजपा प्रत्याशी विकास तिवारी भी मौजूद रहे.
प्रेस वार्ता के दौरान AIMIM जिलाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ खान ने कहा कि विकास तिवारी क्षेत्र के सर्वांगीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सौहार्द के मुद्दों पर लगातार काम कर रहे हैं, जो पार्टी की विचारधारा से मेल खाते हैं. उन्होंने AIMIM कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे एकजुट होकर विकास तिवारी की जीत सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि AIMIM सदैव जनता की आवाज़ उठाने और क्षेत्र के विकास में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध रही है और इसी भावना से यह समर्थन दिया गया है.

वहीं रालोजपा प्रत्याशी विकास तिवारी ने AIMIM और ASP का समर्थन मिलने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी एक सच्चे सामाजिक न्याय के योद्धा हैं, जो हर वर्ग और समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि AIMIM का समर्थन मिलने से उनकी ताकत और बढ़ी है तथा यह गठजोड़ भभुआ विधानसभा में एक नया राजनीतिक समीकरण तैयार करेगा. उन्होंने बताया कि भभुआ क्षेत्र में लगभग 28 हजार अल्पसंख्यक मतदाता हैं, जो चुनाव परिणाम को प्रभावित करने में निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं.
आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी पूरी निष्ठा के साथ रालोजपा प्रत्याशी विकास तिवारी को समर्थन दे रही है और भभुआ से उन्हें विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का कार्य करेगी. इस गठजोड़ से चुनावी मुकाबला अब बेहद रोचक हो गया है.









