मारवाड़ी कॉलेज रांची इंडक्शन मीटिंग का हुआ आयोजन, विद्यार्थियों को दी गई IGNOU संबंधी संपूर्ण जानकारियां
मारवाड़ी कॉलेज रांची (महिला प्रभाग) के स्टडी सेंटर में जुलाई 2025-28 सत्र के छात्रों की इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. विद्यार्थियों को IGNOU से संबंधित असाइनमेंट प्रिपरेशन, फॉर्म फिलिंग आदि की सारी जानकारियां दी गई.

JHARKHAND (RANCHI): मारवाड़ी कॉलेज रांची (महिला प्रभाग) के स्टडी सेंटर में जुलाई 2025-28 सत्र के छात्रों की इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग की विशिष्ट अतिथि झारखंड रीजनल सेंटर-32 की उपनिदेशक डॉ. रागिनी ने विद्यार्थियों को इग्नू से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने रीडिंग हैबिट को बढ़ाने के टिप्स भी दिए.
इसके अलावा असाइनमेंट प्रिपरेशन, फॉर्म फिलिंग, एग्जाम सेंटर चयन, ई-ज्ञानकोश इत्यादि से संबंधित जानकारियां भी दी गईं. इस अवसर पर केंद्र की समन्वयक (coordinator)डॉ. तमन्ना सिंह द्वारा भी अध्ययन केंद्र आदि से संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी गई.

एम बी ए काउंसलर डॉ अमित कुमार ने कहा राष्ट्र के साथ विश्व की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी में से एक के आप छात्र हैं. आप सभी को इसपर गर्व होनी चाहिए. आगे उन्होंने कहा कि किसी भी कारणवश वैसे छात्र जो नियमित पाठ्यक्रम जारी नहीं रख पाते, उनके लिए इग्नू वरदान से कम नहीं है. हौसला आफजाई करते हुए कहा कि इग्नू में सुनियोजित तरीके से जुड़ कर पढ़ाई और तैयारी की जाए तो बेहतर परीक्षा फल में कोई परेशानी नहीं होती.
समन्वयक इग्नू मारवाड़ी कॉलेज (महिला प्रभाग)डॉ. तमन्ना सिंह ने बताया कि तकरीबन 1550 छात्रों का पंजीयन अगले सत्र के लिए हुआ है, जो विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़े हैं. इनके पंजीयन, असाइनमेंट राइटिंग, ऑफिस टाइमिंग, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट वर्क से जुड़े तमाम चीजों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.

इस अवसर पर लगभग 400 की संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस अवसर पर अध्ययन केंद्र के डिप्टी समन्वयक डॉ. अमित कुमार, डॉ. अरबिंद आनन्द एवं अन्य काउंसलर डॉ. अरबिंद कुमार, डॉ. रीता कुमारी, डॉ. राना मोजीब, डॉ. सुष्मिता महापात्रा ने भी अपने विचार विद्यार्थियों से साझा किया. कार्यक्रम के सफल संचालन में केंद्र के समस्त कर्मचारियों राजेश महली, राकेश मिश्रा, रवि कुमार, राजीव कपाड़िया, अशोक कुमार, प्रदीप दुबे ,उपेंद्र चतुर्वेदी, वीना खातून ने भी उपस्थित रहकर कार्यक्रम के सफल संचालन में भूमिका निभाई.









