बगोदर में विवाहिता की संदिग्ध मौत… परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, ससुर गिरफ्तार
गिरिडीह के बगोदरडीह गांव में 25 वर्षीय विवाहिता नगमा खातून की संदिग्ध मौत के बाद हंगामा हुआ. मायके वालों ने ससुराल वालों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस ने जांच में प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका पाई है और कार्रवाई करते हुए मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदरडीह गांव में बुधवार को विवाहिता नगमा खातून की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. मृतका के परिजन ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगे. उनका आरोप है कि नगमा की गला दबाकर हत्या की गई है.
ससुराल पक्ष ने बताया आत्महत्या का मामला
दूसरी ओर ससुराल वालों ने दावा किया कि नगमा ने आत्महत्या की है. हालांकि मृतका की मां ने इस दावे को सख्ती से खारिज करते हुए कहा कि उसकी बेटी की हत्या की गई है. घटना की सूचना मिलने पर बगोदर थाना पुलिस गांव पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
पुलिस जांच में हत्या की आशंका
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला माना है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या की आशंका है. पुलिस परिजनों से लिखित आवेदन मांग रही है ताकि आरोपियों पर औपचारिक रूप से केस दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी की जा सके.
ससुर गिरफ्तार, पति बाहर करता है काम
मृतका नगमा खातून की शादी वर्ष 2020 में शाहजाद से हुई थी. पति मुंबई में काम करता है. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच सामने आ सके.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









