पचंबा फॉरलेन के निर्माण में आ रही कई अड़चनें, 15 के टूटने के बाद 45 दुकानें और रडार पर
गिरिडीह के पचंबा फॉरलेन के बनने में कई प्रकार की दिक्कतें सामने आ रही हैं. रजिस्टरी कार्यालय के बाहर 15 दुकानों के टूटने के बाद नगर निगम के 45 और दुकान राडार पर आ गए हैं. इनकी नपाई कर तोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है.

Naxatra News
गिरिडीह, झारखंड : पचंबा फॉरलेन के निर्माण में कई अड़चने आ रही हैं, या यूं कहना भी गतल नहीं होगा कि अड़चनों के बीच फॉरलेन का निर्माण किया जा रहा है. रजिस्टरी कार्यालय के बाहर 15 दुकानों के टूटने के बाद नगर निगम के 45 और दुकान राडार पर आ गए हैं. इनकी नपाई कर तोड़ने की प्रक्रिया की जा रही है.
गुरुवार को सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत के साथ सदर अंचल पदाधिकारी जीतेन्द्र प्रसाद और निगम के कर्मियों ने सड़क निर्माण को लेकर इन्ही दुकानदारों से वार्ता करने पहुंचे. वार्ता के उपरांत बताया गया कि जिन दुकानों को तोड़ने का निर्देश दिया गया है, निर्देशानुसार उनके कुछ हिस्से ही सिर्फ तोड़े जाएंगे.
बताया गया कि सर्वप्रथम नपाई कर दुकानों की मैपिंग की जाएगी. इसके बाद सूचीबद्ध दुकानों को खाली करने के लिए नोटिस भेजा जाएगा. दुकान तोड़ने की तिथि व हिस्से को अभी स्पष्ट नहीं किया गया है.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)






