"लालू यादव बिहार में घोटाला और नरसंहार का प्रतीक", मुंगेर के मंच से बरसे अमित शाह
मुंगेर में अमित शाह ने एनडीए प्रत्याशी सम्राट चौधरी के समर्थन में रैली की. उन्होंने राहुल गांधी पर बिहार की संस्कृति के अपमान का आरोप लगाया और लालू-राबड़ी शासन को अपराध का प्रतीक बताया. शाह ने राम मंदिर निर्माण को मोदी सरकार की उपलब्धि बताते हुए एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.

Naxatra News
मुंगेर, बिहार : मुंगेर के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सम्राट चौधरी के पक्ष में गृह मंत्री अमित शाह ने असरगंज स्थित जलालाबाद मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की और कहां की आप तारापुर विधानसभा से सम्राट चौधरी को जिताकर भेजिए हम इन्हें बड़ा आदमी बना देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लोग अपने इलाके के विधायक को मंत्री बनाने की बात करते हैं लेकिन मैंने आपको बना बनाया उपमुख्यमंत्री दे दिया है.
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि महागठबंधन के लोगों ने छठी मैया का अपमान किया है जिसका जवाब उन्हें बिहार की जनता देगी. उन्होंने कहा कि यह लोग जितनी चाहें मुझे, मोदी जी को या बीजेपी को गालियां दें, लेकिन अगर बिहार की संस्कृति और आस्था के खिलाफ कुछ बोलेंगे तो बिहार के लोग उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. राहुल गांधी पर आघात करते हुए उन्होंने कहा कि इन्हें बिहार और देश की संस्कृति और आस्था से कोई मतलब नहीं है क्योंकि उनका ननिहाल इटली जो ठहरा. उन्हें यहां की संस्कृति और आस्था से कोई लेना देना नहीं है.
वहीं उन्होंने जनता को लालू-राबड़ी के शासनकाल के बारे में बताया और कहा कि उनके शासनकाल में बिहार में अपराध और अपहरण का उद्योग चलता था. सोनिया गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री और लालू यादव, तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने के लिए काम कर रही हैं. लेकिन इनका ये सपना कभी पूरा होने वाला नहीं है. लाल यादव बिहार में घोटाला और नरसंहार का प्रतीक है. उन्होंने मुंगेर को रामायण सर्किट से जोड़ने की बात करते हुए कहा कि कांग्रेस राजद और तमाम विपक्षी पार्टियां कभी नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो. लेकिन इन सबके बीच मोदी जी ने एक ही झटके में राम मंदिर बनने का रास्ता साफ करवा दिया और आज रामलला अपने जगह पर विराजमान है. उन्होंने कहा कि सीतामढ़ी में करोड़ों की लागत सीता जी के मंदिर का निर्माण कार्य भी पूरा होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील की.



