JTET की परीक्षा के बाद अब झारखंड में होगी शिक्षकों की बहाली, पिछले 9 सालों नहीं लिया गया है एग्जाम
झारखंड में साल 2016 के बाद अब तक जेटेट की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक वर्ष परीक्षा लेने का प्रावधान है.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:JTET की परीक्षा के बाद अब झारखंड में शिक्षकों की बहाली होगी. दरअसल, जेटेट परीक्षा न कराने के खिलाफ झारखंड हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज गुरुवार (25 सितंबर 2025) को सुनवाई हुई. जिसमें सुनवाई के दौरान कोर्ट ने आगामी वर्ष 2026 के 31 मार्च तक परीक्षा कराने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही जेटेट परीक्षा के होने के बाद ही शिक्षक नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी करने का निर्देश दिया.
प्रत्येक वर्ष परीक्षा लेने का है प्रावधान
हरिकेश महतो समेत अन्य की ओर से दाखिल याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने अपना यह फैसला सुनाया है. JTET परीक्षा करवाने को लेकर हरिकेश महतो समेत अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. आपको बता दें, झारखंड में साल 2016 के बाद अब तक जेटेट की परीक्षा आयोजित नहीं की गई है. जबकि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत प्रत्येक वर्ष परीक्षा लेने का प्रावधान है. राज्य में पहली बार साल 2013 और दूसरी बार 2016 में परीक्षा हुई है. इस दौरान 3 बार नियमावली बनाई गई.
कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा ?
अदालत में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा है कि सहायक आचार्य नियुक्ति में बचे पदों पर फिलहाल कोई नियुक्ति न की जाए, जब तक टेट की परीक्षा नहीं हो जाती है तब तक शिक्षक नियुक्ति के लिए नया विज्ञापन जारी नहीं किया जाए. वहीं प्राथियों की तरफ से अधिवक्ता अपराजिता भारद्वाज ने कोर्ट को बताया कि 9 साल से जेटेट की परीक्षा नहीं ली जा रही है जिसके चलते बहुत सारे अभ्यर्थी इस नियुक्ति प्रक्रिया से बाहर हो जा रहे हैं क्योंकि नियुक्ति में जीटेट पास होने की शर्त है मामले में सुनवाई के दौरान कोर्ट में शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह हाईकोर्ट में सशरीर उपस्थित रहें.









