Loading...
GAYSF की झारखंड इकाई का गठन, झारखंड के खिलाड़ी अब हावड़ा प्रतियोगिता में लेंगे हिस्सा
बुधवार को ग्लोबल एथलीट स्पोर्ट्स फेडरेशन की झारखंड की इकाई का गठन किया गया है. जिसमें तीन सदस्यों का गठन किया गया है. जानकारी दी गई कि हावड़ा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में झारखंड के प्रतिभागी भी शामिल होंगे.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 29 Oct 2025, 04:34 pm (IST)
1 MIN READ

Naxatra News
पश्चिम बंगाल की ग्लोबल एथलीट स्पोर्ट्स फेडरेशन (GAYSF) की झारखंड इकाई का गठन किया गया. गठन राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सरदार एवं राष्ट्रीय सचिव विनय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया.
बताया गया कि झारखंड इकाई फिलहाल तीन सदस्यीय होगी. जिसमें जगदीश सिंह अध्यक्ष, शत्रुघन कुमार सचिव और प्रदीप कुम्भकार को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
GAYSF के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप कुमार सरदार ने तीनों नवनियुक्त सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर पद आदि की सूचना व शुभकामनाएं दी.
जानकारी के अनुसार ग्लोबल एथलीट स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा आगामी दिसंबर महीने में राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन पश्चिम बंगाल के हावड़ा में किया जाना तय किया गया है, जिसमें झारखंड के प्रतिभागी भी हिस्सा लेंगे.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...






