झारखंड हाईकोर्ट को मिला नया चीफ जस्टिस, महेश शरदचंद्र सोनक को राज्यपाल ने दिलाई शपथ
रांची के लोक भवन स्थित बिरसा मंडप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस एमएस सोनक को पद की शपथ दिलाई. इससे पहले वे बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्य कर रहे थे. शपथ समारोह में सीएम हेमंत सोरेन भी उपस्थित रहें.

Jharkhand (Ranchi): झारखंड हाईकोर्ट को आज एक नया चीफ जस्टिस मिला. बता दें, हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के रूप में न्यायमूर्ति महेश शरदचंद्र सोनक ने आज (शुक्रवार, 9 जनवरी 2026) पद की शपथ ली. उन्हें लोक भवन स्थित बिरसा मंडप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने पद की शपथ दिलाई. 
इससे पहले वे बॉम्बे हाईकोर्ट में जज के रूप में कार्य कर रहे थे. जस्टिस सोनक ने झारखंड हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस तरलोक सिंह चौहान की जगह पर यह पदभार संभाला है. जो 8 जनवरी 2026 को 62 साल की उम्र पूरी होने पर रिटायर हो गए है.
राज्यपाल और CM हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं
बता दें, न्यायमूर्ति महेश शरदचंद्र सोनक के शपथ समारोह में CM हेमंत सोरेन भी शामिल हुए. शपथ समारोह संपन्न के बाद राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस महेश शरदचंद्र सोनक को हार्दिक और शुभकामनाएं दी. इसके साथ ही इस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह और झारखंड हाईकोर्ट के न्यायाधीशगण, भारतीय प्रशासनिक और पुलिस सेवा के वरीय अधिकारी, हाईकोर्ट के पदाधिकारी और वरीय अधिवक्ता भी उपस्थित रहें. 
जानें कौन है MS सोनक ?
आपको बता दें, जस्टिस एमएस सोनक का जन्म 28 नवंबर 1964 को हुआ है. उन्होंने गोवा की राजधानी पणजी से अपनी प्रारंभिक शिक्षा डान बास्को हाई स्कूल से पूरी की है इसके बाद धेम्पे कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस से BSC की डिग्री ली. और इसके बाद लॉ कॉलेज पणजी से प्रथम श्रेणी से वकालत की पढ़ाई उत्तीर्ण की. इतना ही एमएस सोनक ने जेवियर सेंटर ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च से पुर्तनगाली भाषा में डिप्लोमा भी किया है. वर्ष 1988 अक्टूबर में महाराष्ट्र और गोवा की बार काउंसिल में वकील के रूप में नामांकित हुए इसके बाद बॉम्बे हाईकोर्ट की पणजी बेंच में उन्होंने वकालत की. उन्हें 21 जून 2013 को बॉम्बे हाईकोर्ट का अतिरिक्त जज नियुक्त किया गया. इसके बाद 2 मार्च 2016 को उन्हें स्थायी जज के रुप में नियुक्त किया गया.
केंद्र ने 2 जनवरी 2026 को दी थी नियुक्ति को मंजूरी
एमएस सोनक इसी वर्ष 27 नवंबर को रिटायर होंगे. देश के सर्वोच्चतम कोर्ट यानी सुप्रीम कोर्ट के जज 65 साल की उम्र में रिटायर होते हैं जबकि हाईकोर्ट के जज 62 साल की उम्र में अपने पद से रिटायर होते हैं. बता दें, जस्टिस सोनक ने वर्ष 2024 मई में इतिहास रचते हुए गोवा में पहला 'लिविंग विल' रजिस्टर कराया था. 2025, 18 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने, जिसकी अध्यक्षता CJI सूर्यकांत कर रहे थे, जस्टिस एसएम सोनक को झारखंड हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनाने की सिफारिश की थी. जिसके बाद 2 जनवरी 2026 को केंद्र सरकार ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी थी. वहीं आज (शुक्रवार, 9 जनवरी 2026) को उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट के नए चीफ जस्टिस के पद की शपथ ली.









