5 दिसंबर से शुरू होगा Jharkhand Assembly का शीतलाकील सत्र, राज्यपाल ने दी मंजूरी
5 दिसंबर 2025 से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो जाएगा, 19 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने षष्ठम विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र को आहूत कर दिया है. यह सत्र 11 दिसंबर तक चलेगा जिसमें 5 कार्यदिवस होंगे.

Ranchi: आगामी 5 दिसंबर 2025 (शुक्रवार) से झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होगा. इसे लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने मंत्रिपरिषद की सलाह पर षष्ठम विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र को आहूत कर दिया है यह सत्र 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक केवल पांच दिनों के लिए आहूत की जाएगी. आपको बता दें, राज्यपाल की मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने औपबंधिक कार्यक्रम का शेड्यूल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के अनुसार, झारखंड विधानसभा शीतकालीन के इस सत्र में 5 कार्यदिवस निर्धारित है. जिसमें राज्य के जनहित मुद्दों पर पश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक बजट और कई विधेयकों पर चर्चा होना शामिल हैं.
पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन लेंगे शपथ
बता दें, सत्र के पहले दिन 5 दिसंबर को शोक प्रकाश व्यक्त किया जाएगा इसके साथ ही पहले ही दिन घाटशिला विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को शपथ दिलाई जाएगी. बता दे, झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और JMM के कद्दावर नेता रहे दिवंगत रामदास सोरेन की 15 अगस्त 2025 को निधन होने के बाद घाटशिला सीट खाली पड़ गई थी. जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव हुआ. इसमें JMM ने रामदास सोरेन के बड़े बेटे सोमेश चंद्र सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिन्होंने चुनावी दंगल में विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार रामदास सोरेन को भारी मतो से मात दी थी.
सोमेश सोरेन चंद्र को झारखंड विधानसभा की सदस्यता दिलाने के बाद सत्रावधि में प्रख्यापित अध्यादेश की प्रमाणीकृत प्रतियां सदन के पटल पर रखा जाएगा. जबकि शनिवार और रविवार पड़ने की वजह से 6 और 7 दिसंबर को अवकाश रहेगा. इसके बाद 8 दिसंबर को द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा. 10-11 दिसंबर को राजकीय व अन्य सरकारी कामकाज जबकि अंतिम दिन गैर सरकारी संकल्प पर चर्चा और उसका निपटारा होगा. इस पूरे सत्र में विपक्ष राज्य सरकार को घेरने की तैयारी में हैं जिससे सदन में हंगामेदार रहने की संभावना है.









