Indigo Flight Cancelled: बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर विमान संचालन प्रभावित, प्रशासन द्वारा सख्त निर्देश जारी
देश भर में बीते कई दिनों से चल रहे Indigo Flight को लेकर संकट के कारण कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी पहुंचने वाली दो विमानों के शनिवार सुबह कैंसल हो जाने से यात्रियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा.

Indigo Flight Cancelled, Ranchi: Indigo संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इसी कड़ी में आज - शनिवार - सुबह रांची आने वाली दो विमाने रद्द कर दी गई. दरअसल ये दो विमाने हैदराबाद और दिल्ली से रांची आने वाली थी. वहीं तीन विमानों के पहुंचने में भी काफी विलंब हुआ, अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण यात्रियों को समस्या का सामना करना पड़ा.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आगामी 15 दिसंबर को भी कुछ उड़ानों के रद्द होने की संभावना जतायी जा रही है. लेकिन इन विमानों के रद्द होने का कारण बढ़ते ठंड का प्रकोप और कोहरे हो सकते हैं.
प्रसासन ने दिए होटल संचालकों को सख्त निर्देश
रांची जिला प्रशासन द्वारा रांची के होटल, लॉज और गेस्ट हाउस के संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किरायों में मनमाने ढंग से वृद्धि न की जाए. जिससे आगंतुकों को परेशानी हो. बता दें कि प्रशासन की ओर से उक्त निर्देश इंडिगो विमानों के कैंसल होने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए दिए गए हैं. साथ ही कहा गया है कि यात्रियों की सुविधाओं व सुरक्षा पर खासा ध्यान दिया जाए.
होटल मालिकों को चेताते हुए यह भी कहा गया कि यदि निर्देशों को नजरअंदाज कर इसका उल्लंघन होता है तो संबंधित होटल संचालकों पर उचित विधिसम्मत कार्रवाई भी की जाएगी.









