थप्पड़ जड़े, मार-मारकर चश्मा तोड़े...लाइब्रेरी में पढ़ रहे छात्र को दबंगों ने घसीटकर निकाला, जमकर की मारपीट
यूपी के बांदा में दबंग युवकों ने लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहे एक छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की. दबंगों ने छात्र को थप्पड़ जड़े, उसका चश्मा तोड़ दिया और उसे जान से मारने तक की धमकी दी. वहीं पुलिस से शिकायत करने पर छात्र को समझौते का दबाव डाला गया जिसके बाद छात्र ने एसपी से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है.

UP Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा में हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. जहां लाइब्रेरी में स्टडी के दौरान एक छात्र ने दो अन्य युवकों को बात करने से रोका. लेकिन यह उन युवकों को इतनी बुरी लगी कि बाहर जाकर वे कुछ दबंगों को बुला ले आए. और इसके बाद छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट की. दबंगों ने छात्र को थप्पड़ जड़े, धक्का-मुक्की की, गालियां दी और मार-मारकर उसका चश्मा तक तोड़ दिया.
समझौते का दबाव, न मानने पर करियर बर्बाद करने की धमकी !
इतना ही मारपीट के बाद वहां से भागने से पहले दबंगों ने पीड़ित छात्र को धमकी दी कि अगर मामले में पुलिस से शिकायत की तो उसे जान से मार देंगे. हालांकि इस घटना के तुरंत बाद छात्र स्थानीय चौकी पहुंचा और वहां पुलिस के समक्ष मामले में शिकायत की. लेकिन छात्र का कहना है कि चौकी में इंजार्ज द्वारा जबरदस्ती समझौते का दबाव बनाया जा रहा है और ऐसा नहीं करने पर करियर बर्बाद कर देने की धमकी दी. लेकिन छात्र यहीं नहीं रुका, उसने एसपी से मुलाकात की और इस पूरे मामले में उनसे कार्रवाई की मांग की. इसपर एसपी ने छात्र को कार्रवाई का भरोसा भी दिया.
पीछे बैठे दो युवकों को छात्र ने बात करने से किया था मना
आपको बता दें, यह पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़ित छात्र शत्रुघ्न गिरवां क्षेत्र का रहने वाला है जो मुख्यालय में रहकर अपनी पढ़ाई करता है. मामले में जानकारी देते हुए छात्र ने बताया कि वह बीते 6 नवंबर (गुरुवार) को वह शहर के एक लाइब्रेरी में स्टडी कर रहा था तभी दो युवक उसके पीछे बैठे और वे एक-दूसरे से बात करने लगे. इस दौरान उसने उन्हें बात करने से मना किया और इसके बाद खुद पढ़ने लगा. लेकिन ये बात उन युवकों को अच्छी नहीं लगी और उन्होंने कुछ दबंग युवकों को बुलाया और लाइब्रेरी के भीतर ही छात्र की बेरहमी से पिटाई करवा दी.
एसपी से मामले में कार्रवाई की मांग, SP ने दिया भरोसा
दबंग युवक लाइब्रेरी में घुसकर छात्र को बाहर खींचकर और घसीटते हुए पिटाई की. छात्र ने बताया कि दंबगों द्वारा उसकी जमकर पिटाई की गई जिससे उसका चश्मा तक टूट गया. इतना ही नहीं युवकों ने जाते-जाते उसे धमकी दी कि अगर पुलिस से शिकायत की तो जान से मार डालेंगे. छात्र ने अलीगंज चौकी में शिकायत की है और आरोप लगाया कि वहां मौजूद दरोगा द्वारा मामले में कार्रवाई के बजाय समझौता करने का दबाव बनाया गया और इसका विरोध करने पर करियर बर्बाद कर देने की धमकी दी गई. लेकिन अब उसने एसपी से इस पूरे मामले में शिकायत की है और दबंग युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
वहीं इस पूरे मामले में, एसपी पलाश बंसल के मीडिया सेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि लाइब्रेरी में पढ़ाई के दौरान छात्रों के बीच मामूली बात पर विवाद हुआ था. दोनों पक्ष की ओर से लिखित समझौता मिला था. पूरे मामले में एसपी ने प्रभारी निरीक्षक कोतवासी नगर को छात्र के शिकायत की जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.









