मेष से मीन राशि के जातकों का आज कैसा रहेगा दिन ? जानें क्या कह रहा आपका राशिफल
आज के दिन मकर और कुंभ राशि के जातकों का मिलाजुला दिन रहने वाला है. आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि (23 अक्टूबर 2025, गुरुवार) का दिन है. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को आज का दिन काफी लाभदायक होगा.

Horoscope Today: आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि (23 अक्टूबर 2025, गुरुवार) का दिन है. ज्योतिषीय गणना के मुताबिक, आज का दिन मेष, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को काफी लाभदायक रहने वाला है. ऐसे में आइए हम जानते हैं आज आपका राशिफल क्या कह रहा है.
♈ मेष (Aries)- आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. अपने व्यवसाय में किए कार्यों से आपको काफी मुनाफा मिलेगा. जिसे देखकर आप फूले न समाएंगे. सामाजिक और धार्मिक कार्यों में आप सहयोग करेंगे. कुछ पैसे भी खर्च करेंगे. शाम के वक्त आपको थकान और सिर दर्द का एहसास होगा इसलिए आप अपने हेल्थ का खास ध्यान दें. संतान से जुड़ी कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आज आपके कार्यक्षेत्र में माहौल सामान्य रहेगा आपने जीवन साथी का आज के दिन आपको पूरा सहयोग मिलेगा.
♉ वृषभ (Taurus)- इस राशि के जातकों के लिए आज आमदानी के नए रास्ते खुलते दिखेंगे. किसी कार्य के लिए घर से निकलने से पूर्व अपने माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लें. आपको अच्छा फल मिलेगा. शाम को आप किसी धार्मिक समारोहों में अपना वक्त बिताएंगे जिससे आपको शांति मिलेगी. अपनी वाणी पर आज आप नियंत्रण रखें. बच्चों का अच्छा बर्ताव औ उनकी सफलता की ख्याति आपको खूब भाएगी.
♊ मिथुन (Gemini)- इस राशि के जातकों के लिए आज गुरु और चंद्रमा का गोचर लाभप्रद रहेगा. कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो उसकी वजह से आपको मानसिक रुप से परेशानी हो सकती है जिससे आप कुछ भी निर्णय नहीं ले सकेंगे. इस कारण आपके कार्य भी रुक सकते हैं घर के सदस्यों के साथ शाम को आपका दिन अच्छा बीतेगा. नौकरी पेशा वाले है तो आज के दिन आपको अपने उच्चाधिकारियों का सहयोग मिलेगा. विद्यार्थियों को अपने शिक्षा पर ध्यान देने की आवश्यकता है भविष्य को लेकर चिंतित रह सकते है सेहत का विशेष ख्याल रखें.
♋ कर्क (Cancer)- काफी लंबे समय से आपकी तरक्की रुकी थी ऐसे में आज आपको उन्नति के मौक मिल सकते है आज के दिन रात में बाहर डिनर करने से बचें वरना आपकी सेहत बिगड़ सकती है. माता-पिता को आंखों से संबंधित कई समस्याएं आ सकती है. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए खुशखबरी है उनके आर्थिक स्थिति में मजबूती मिलेगी. कार्यक्षेत्र में अपनी कुछ बातों को लेकर आप किसी अधिकारी को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.
♌ सिंह (Leo)- इस राशि के जातकों के लिए आज दिन काफी अच्छा और लाभदायक रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में नए मौके मिलने की संभावना है. कुछ नए बदलाव करने पड़ सकते है जिससे आपको भविष्य में सफलता हासिल होगी. स्टूडेंट्स को किसी प्रतियोगिता की तैयारी में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करने की जरूरत है. शाम को किसी दोस्त से धन लाभ होगा. परिवार के किसी सदस्य से आज आपको कोई खुशखबरी मिलेगी.
♍ कन्या (Virgo)- आज कोई बड़ा या विशेष डील फाइनल होने की संभावना है. जिसे आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. व्यावसायिक क्षेत्र में आज आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है शाम को अपने परिवार के साथ घर से कुछ दूरी पर यात्रा के लिए निकल सकते है. अपने जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा. स्टूडेंट को अपनी पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है. सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेने से आज के दिन आपको सम्मान मिलेगा.
♎ तुला (Libra)- इस राशि के जातकों को आज आर्थिक लाभ मिलेगा. आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. सोच-समझकर निर्णय लेने होंगे वरना आपको परेशानी हो सकती है. कानूनी मामले चल रहे है तो अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. जोखिम भरे कार्य करने से बचें. आपको आज के दिन अपने आसपास को लोगों के अपनी वाणी से अपना बनाना होगा. तभी अपने कार्य को आप सफलता की ओर ले जा सकते है. अगर कोई संपत्ति खरीदने की सोच रहे है तो सबसे पहले सभी पहलुओं की जांच करवा लें.
♏ वृश्चिक (Scorpio)- इस राशि के जातकों के लिए आज चंद्रमा और गुरु गोचर बना रहेगा. आज के दिन जीवन साथी से आपको कोई उपहार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में आपके पद में बढ़ोतरी हो सकती है. अपने बच्चों के प्रति प्रेम भावना बढ़ेगी. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को अगर आज के दिन आपको धन देने है तो इसपर पहले सोच विचार कर लें. क्योंकि उनके धन नहीं लौटाने से रिश्तों में दरार आ सकती है. आज आप अपने इरादों में कामयाब होंगे. आज के दिन आपके दुश्मन भी आपके साहस और पराक्रम से हार मान जाएंगे.
♐ धनु (Sagittarius)- कही कोई पैसा फंसा हुआ है तो आज के दिन आपको मिल सकता है. पिता के लिए आज आप कोई उपहार ले सकते है. अपनी सूझबूझ से कुछ नए कार्य करने का प्रयास कर सकते है इससे आपके व्यवसाय में विस्तार हो सकता है. अपने बच्चों को आज स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या आ सकती है जिससे आपका मन अशांत रहेगा. विद्यार्थियों के लिए ईश्वर और गुरु के प्रति लगाव बढ़ेगा.
♑ मकर (Capricorn)- आज इस राशि के जातकों का दिन मिलाजुला रहेगा. आज बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति हो सकती है जिसे आप प्रसन्न हो जाएंगे. जीवनसाथी से सुख मिलेगा. पार्टनरशिप में किए गए व्यवसाय में आपको आज लाभ मिलेगा. शाम के समय वाहन चला रहे हैं तो सावधानी जरूर बरतें. वरना आपको चोट लग सकती है. आपके सामने कुछ ऐसे खर्च आएंगे जो आपकी इच्छा के खिलाफ हो सकती है. कई दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा है तो वह खत्म हो जाएगा.
♒ कुंभ (Aquarius)- आज का दिन इस राशि के जातकों के लिए लाभप्रद रहने वाला है. किसी कार्य को लेकर कोई योजना बना रहे है तो इससे आपको लाभ मिलेगा. जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें इससे आपको नुकसान हो सकता है. इस वजह से कोई भी फैसला आप सोच-समझकर ही लें. किसी नए कारोबार में निवेश करने की सोच रहे है तो अवश्य करें भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिल सकता है. अपने बच्चों के नौकरी के लिए किए गए प्रयास का आपको अच्छा प्रतिफल मिलेगा.
♓ मीन (Pisces)- आज के दिन मीन राशि के जातकों का दिन भी मिलाजुला रहने वाला है. सेहत आज आपको परेशान कर सकता है. पाचन और पेट से संबंधित कुछ परेशानियां आपको आज हो सकती है. अपने व्यावसायिक क्षेत्र में कुछ नई योजनाएं बना रहे है तो उसमें पूरी सफलता की कोशिश करेंगे. बैंक से कर्ज लेने की सोच रहे है तो यह आपको आसानी से मिल जाएगा. वैवाहिक जीवन में आपने जीवनसाथी से पूरा सहयोग मिलेगा. धर्म के कार्यों में आपकी रुचि रहेगी.









