आज के दिन मेष से मीन राशि के जातकों का कैसा रहेगा दिन, जानें क्या बता रहा आपका राशिफल
आज के दिन कर्क और तुला राशि के जातकों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है. आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि मंगलवार (21 अक्तूबर 2025) का दिन है.

Horoscope Today: आज कार्तिक कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि मंगलवार (21 अक्तूबर 2025) का दिन है. आज के दिन कर्क और तुला राशि के जातकों के लिए दिन काफी अच्छा रहने वाला है. इसके अलावे कई अन्य राशि के जातकों का दिन भी थोड़ा अच्छा रहने वाला है. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल आपके बारे क्या बता रहा...
♈ मेष (Aries)- आज के दिन काफी व्यस्त रहने के बावजूद आपने लाइफ पार्टनर के लिए समय निकालेंगे. जिससे आपका जीवनसाथी खुश रहेगा. कार्यक्षेत्र और व्यवसाय में काम का बोझ अधिक रहेगा. अपने स्वास्थ्य को लेकर आपको ध्यान देने की आवश्यकता है. व्यवसाय करने वालों को नए ऑर्डर मिलने की संभावना.
♉ वृषभ (Taurus)- इस राशि के जातकों को आज अपने बच्चों की तरफ से कुछ खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. व्यवसाय के क्षेत्र में नई ऊर्जा देने के लिए किसी बड़े की सलाह की जरूरत होगी. आज आपका आर्थिक स्थिति अच्छा रहेगा. लेकिन आपसे कुछ खर्च हो सकता है. जो आपको अपनी इच्छाओं के खिलाफ करना पड़ सकता है. शाम के वक्त अपने दोस्तों के साथ बिताएंगे.
♊ मिथुन (Gemini)-आज आपका मन प्रसन्नता से भरा रहेगा, जीवनसाथी के लिए कोई गिफ्ट ला सकते हैं. व्यवसाय करने वाले लोगों के लिए आज का दिन काफी लाभप्रद होगा. क्योंकि कुछ नए सौदे फाइनल होंगे. भविष्य की चिंता से कम होगी, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगा. अपने भाई या बहन के शादी का प्रस्ताव आ सकता है. आज आप शाम के समय अपने परिवार वालों के साथ किसी मांगलिक समारोह समय व्यतीत करेंगे.
♋ कर्क (Cancer)- नौकरी करने वाले जातकों के लिए आज अच्छा दिन रहने वाला है क्योंकि धन लाभ की संभावना है. दोस्तों के बीच संबंध में कुछ खटास आ सकती है. इस दौरान आपको अपनी वाणी को काबू में रखना होगा. आर्थिक स्थिति को लेकर आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा. व्यवसाय से जुड़े जातकों का मन आज अशांत रह सकता है क्योंकि उनके खिलाफ शत्रु साजिश रच सकते हैं. लेकिन गतिविधियों पर आपकी नजर होगी. तभी आप बच सकते हैं.
♌ सिंह (Leo)- आज के दिन जल्दी में कुछ भी कार्य न करें क्योंकि इससे आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है. परिवार के सदस्यों के साथ नम्र व्यवहार करें सभी कार्यों को ससमय पूर्ण करें. आर्थिक स्थिति अच्छा रहेगा. कई दिनों से रुका पैसा आज के दिन वापस मिल सकता है. नौकरी और व्यापार में तरक्की के अवसर मिलेंगे. लोगों को अपनी बनाई योजना पर कार्य करते हुए देखेंगे जिससे आपके मन को प्रसन्नता होगी. परिवार में आज कोई मांगलिक समारोह का आयोजन हो सकता है.
♍ कन्या (Virgo)- आपके सेहत में कुछ गड़बड़ी होगी जिससे आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है. और इससे आपको आर्थिक खर्च करना पड़ेगा. अपने बच्चों के भविष्य को लेकर आप चिंतित रह सकते है लेकिन बड़ों की सलाह से शाम तक आपकी चिंता खत्म हो जाएगी. विद्यार्थियों को अपने गुरु के सेवा करने का अवसर मिलेगा.
♎ तुला (Libra)- इस राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी अच्छा रहने वाला है. भाग्य का साथ मिलेगा. सभी कार्य आसानी से पूरे हो जाएंगे. आपके घर के रुके हुए काम को आप आज पूरा कर सकेंगे. कोई निवेश करने की सोच रहे है तो आज का दिन अच्छा है. लंबी दूरी तय करने की संभावना. बैंक में कार्यरत लोगों के लिए आज के दिन वेतन में वृद्धि होने की संभावना है. कृषि कार्यों से जुड़े जातकों को आज लाभ मिलता दिखेगा. हालांकि आज परिजनों से कुछ बात को लेकर विवाद भी हो सकता है.
♏ वृश्चिक (Scorpio)- आज के दिन आप कुछ भी निर्णय बिना सोचे समझे न लें. क्योंकि आज आपका दिन कठिन रहने वाला है. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो मुश्किलें बढ़ सकती है. व्यवसाय में आई परेशानियों को दूर करने के लिए अपने पिता के सलाह की जरूरत पड़ेगी. कोई डील आज फाइनल करते हैं तो इससे आज परेशानी हो सकती है. लेकिन शाम होते कुछ परेशानियां दूर हो जाएगी, जिससे आपको संतोष मिलेगा.
♐ धनु (Sagittarius)- इस राशि के जातकों का कोई कानूनी विवाद चल रहा है तो आज के दिन खत्म हो जाएगा. इससे धन प्राप्ति होगी. आज के दिन आपका अपने जीवन साथी से मनमुटाव हो सकता है. आज के दिन किसी से कर्ज लेने की सोंच रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी न करें. क्योंकि आपको उसे चुकता करने में परेशानी होगी. अधूरे कार्य पूरे करने का अच्छा दिन है. इस लिए आलस्य को दूर भगाएं और कार्य करें.
♑ मकर (Capricorn)- आज के दिन इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अच्छे अवसर मिलेंगे. इसके बारे अधिक न सोचें वरना आपके हाथों से वह बात निकल सकती है. तुरंत निर्णय लें और आगे बढ़ें. दिन अच्छा रहने वाला है. राजनीतिक क्षेत्र में प्रसिद्ध होंगे. नौकरी करने वाले जातकों को संभलकर रहना होगा नहीं तो आपका नुकसान आपका विरोधी आसानी से करने में सफल हो जाएगा. रोजगार के क्षेत्र में कार्य करने वाले जातकों के लिए अवसर अच्छा होगा.
♒ कुंभ (Aquarius)- किसी कार्य में निवेश करने की सोच रहे है तो इसके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. किसी कार्य को करने से पहले जीवन साथी की सलाह आपको सफलता मिलेगी. कारोबार में आ रही परेशानियों का हल ढूंढने में सफल होंगे. मायके वालों से धन की प्राप्ति होगी. स्टूडेंट्स का आज अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने जाने की प्लान बनेगी. व्यवसाय से जुड़े कार्यों पर कहीं बाहर यात्रा करना पड़ सकता है.
♓ मीन (Pisces)- आज के दिन आपकी सफलता को देखकर लोगों के मन में आपके लिए द्वेष का भाव रहेगा. लेकिन उनकी परवाह किए बगैर आप आगे बढ़ें. आज आपको अपनी चतुराई से अपने सभी समस्याओं से बाहर निकलना होगा तभी आपने मन में संतोष रहेगा. आपकी माता के हेल्थ में कुछ गिरावट आ सकती है. कार्यक्षेत्र में कुछ विवाद हो सकता है लेकिन इससे आपको बचना होगा.









