Loading...
सितंबर 2025 में हीरो बाइक्स रहीं टॉप पर
हीरो कंपनी सितंबर 2024 में जहाँ 6,37,050 यूनिट की बिक्री कर पाई थी, वहीं वर्तमान सितंबर माह में 8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 6,87,220 यूनिट बेचने में सफल रही।
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 05 Oct 2025, 06:06 am (IST)
1 MIN READ

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk :हीरो कंपनी सितंबर 2024 में जहाँ 6,37,050 यूनिट की बिक्री कर पाई थी, वहीं वर्तमान सितंबर माह में 8 प्रतिशत की ग्रोथ के साथ 6,87,220 यूनिट बेचने में सफल रही. भारतीय कंपनी ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि भी हासिल की, और 125 मिलियन संचयी दोपहिया वाहनों के उत्पादन को पार करने वाली पहली कंपनी बन गई.
कंपनी ने यह भी बताया कि पिछले त्योहार के सीज़न की तुलना में शोरूम में आने वालों की संख्या दोगुनी से भी ज़्यादा हो गई.
निर्यात संख्या भी प्रभावशाली है, जिसमें 1,11,584 यूनिट्स का अब तक का सर्वाधिक तिमाही निर्यात हुआ है, सितम्बर में निर्यात 39,638 इकाइयों तक पहुंच गया - जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 94.8 प्रतिशत की वृद्धि है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...








