Loading...
गिरिडीह पुलिस के हाथ लगा बाइक चोर गिरोह, 6 अपराधी आए गिरफ्त में
राज्य के गिरिडीह जिले में चोरों के बढ़ते आतंक की घटनाओं के बीच जिला पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है. पुलिस एक बाइक गिरोह को दबोचने में सफल रही है, जिसमें 6 अपराधी शामिल हैं.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 09 Jan 2026, 01:31 pm (IST)
1 MIN READ

JHARKHAND (GIRIDIH): चोरी की बाइक के साथ गिरिडीह नगर थाना पुलिस ने छह अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी है. गिरफ्तार अपराधियों में सारे अपराधी पचम्बा थाना इलाके के निवासी हैं.
अपराधियों की पहचान सुगासार निवासी रविन्द्र साहू, विजय साहू, पेठियाटांड सत्यनारायण पांडेय, तिवारीडीह सुनील दास, मोहम्मद ताज हसन और टेलोडीह निवासी मोहम्मद सद्दाब के रूप में बताई जा रही है.
पुलिस द्वारा बताए अनुसार संदेह के आधार पर पहले रविंद्र और विजय को चोरी की बाइक के साथ दबोचा. दोनों ने सत्यनारायण पांडे से बाइक खरीदने का हवाला दिया है. इसके बाद बाइक चोर के इस नए गिरोह का खुलासा हुआ. सम्भवत: शनिवार को नगर थाना पुलिस पूरे गिरोह का खुलासा कर सकती है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









