गिरिडीह अधिवक्ता संघ का चुनावः कुल 824 अधिवक्ताओं ने 16 पदों के लिए किया अपने मत का प्रयोग
गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ के 16 पदों के लिए आज चुनाव हुआ. जिसका कुछ ही देर में परिणाम आ जाएगा. बता दें, चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं खासा उत्साह देखने को मिला. अब सभी बेसब्री से परिणाम के इंतजार में है.

Giridih: 6 दिसंबर यानी आज शनिवार को सुबह से गिरिडीह जिला अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ. जिसका कुछ ही देर में परिणाम आ जाएगा. बता दें संघ के कुल 16 पदों के लिए मतदान किया गया था. चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं खासा उत्साह देखने को मिला था.
मतदान केंद्र में स्टेट बार काउंसिल द्वारा नियुक्त किए गए ऑब्जरवर अधिवक्ता मृत्युंजय कुमार और अधिवक्ता बालेश्वर प्रसाद के अलावे आरओ के रूप में नियुक्त गिरिडीह के अधिवक्ता महेंद्र देव, केशव दाराद और प्रमोद सिंह की देखरेख में मतदान प्रक्रिया चली. चुनाव के दौरान अधिवक्ता संघ भवन में सभी पद के लिए अलग-अलग टेबल बॉक्स बनाए गए है, जहां मतदाता गुप्त तरीके से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया.
इधर मतदान केंद्र के बाहर काफी गहमागहमी का माहौल रहा. सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक अपने पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाता अधिवक्ताओं से अपील करते दिखे. चुनाव के दौरान आब्जर्वर मृत्युंजय श्रीवास्तव ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के कुल 16 पदों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराया जा रहा है. 

उन्होंने बताया कि चुनाव में कुल 824 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हुआ, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगा जबकि शाम 5 बजे से मतगणना की प्रक्रिया शुरू होगी.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









