Loading...
गिरिडीह में यात्री बस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत, कई जख्मी
Adarsh Rathore
By: Adarsh Rathore 26 Sept 2025, 11:32 am (IST)
1 MIN READ

Naxatra News Hindi
गिरिडीह जिले में शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. घटना धनबाद रोड के बड़कीटांड में घटी. यात्री बस और ट्रक के बीच हुई टककर में तीन यात्रियों की मौत की सूचना है. जबकि सात लोग जख़्मी बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. घटना मुफ्फसिल और ताराटांड थाना सीमावर्ती इलाके के बड़कीटांड के समीप हुई. यात्री बस और ट्रक दोनों गुजर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. घायलों में सभी ताराटांड थाना इलाके के रानीतांड गांव के रहने वाले हैं. हजारीबाग से मजदूरी कर वापस लौट रहे थे. सभी एक पिकअप गाड़ी में सवार थे और उसी से वापस गांव जा रहे थे, जबकि ट्रक कोलकाता से गिरिडीह की ओर आ रहा था. इसी दौरान आमने-सामने टक्कर हुई.. जिसमें तीन की मौत हो गई.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...






