“पहले नेता जनता का पैसा जेब में रखते थे, अब वही पैसा विकास में लग रहा है” : मनोज तिवारी
भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र के बेलाउर सूर्य मंदिर परिसर में मंगलवार को एनडीए उम्मीदवार राधा चरण साह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

Naxatra News
Bihar Election Update
एनडीए उम्मीदवार राधा चरण साह के समर्थन में पहुंचे भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी
भोजपुर जिले के संदेश विधानसभा क्षेत्र के बेलाउर सूर्य मंदिर परिसर में मंगलवार को एनडीए उम्मीदवार राधा चरण साह के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस मौके पर भोजपुरी सुपरस्टार एवं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सभा को संबोधित करते हुए जनता से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

मनोज तिवारी ने अपने परिचित अंदाज में कहा कि अब जनता का पैसा जनता के विकास में खर्च हो रहा है. पहले यही पैसा नेताओं की जेब में चला जाता था, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पारदर्शी शासन व्यवस्था कायम हुई है.
“आरा-छपरा और आरा-पटना सड़क विकास जनता के पैसे से हुआ”
सभा में मनोज तिवारी ने बिहार में हुए बुनियादी ढांचे के विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि आरा-छपरा रोड, आरा-पटना रोड और कोइलवर पुल जैसे प्रोजेक्ट जनता के टैक्स से बने हैं और आज लोगों को उसका लाभ मिल रहा है.
उन्होंने कहा, “पहले यही पैसा नेताओं की पॉकेट में चला जाता था, लेकिन अब जनता के पैसों से सड़कें, पुल और अस्पताल बन रहे हैं.”
“14 लाख करोड़ का फंड केंद्र से मिला, विकास की गति जारी रहेगी”
भाजपा सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने बिहार के विकास के लिए 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड दिया है. उन्होंने सवाल उठाया कि अब जनता को यह तय करना है कि इस विकास की रफ्तार को बढ़ाना है या घटाना है.
तिवारी ने कहा, “साह जी की लड़ाई चोरों से है. बाकी लोग तो सिर्फ चोरी की राजनीति में मारा-मारी कर रहे हैं.”

“महागठबंधन बीमार हो गया है” – तिवारी ने दोहराया मुकेश सहनी का बयान
मनोज तिवारी ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के हालिया बयान का जिक्र करते हुए कहा कि खुद सहनी ने स्वीकार किया है कि “महागठबंधन बीमार हो गया है.”
तिवारी ने कहा, “जनता अब जाग चुकी है. विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिर्फ गालियां हैं. मोदी जी की मां तक को अपशब्द कहे गए, लेकिन जनता सब देख रही है.”
“जिए हो बिहार के लाला” गीत से बांधा माहौल
सभा के अंत में मनोज तिवारी ने अपने प्रसिद्ध गीत “जिए हो बिहार के लाला, जिए तू हजार साला” का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे न्यूयॉर्क गए थे, तब ढाई लाख प्रवासी भारतीयों ने इस गीत के साथ बिहार का गौरव बढ़ाया था.
(रिपोर्टर: आशीष कुमार)









