छठ पर्व से पहले गोला के छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई और सुरक्षा के दिए गए आवश्यक निर्देश
गोला में छठ पर्व की तैयारियां शुरू हो गई हैं. अंचलाधिकारी और थाना प्रभारी ने छठ घाटों का निरीक्षण कर सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए. पूजा समिति की ओर से विद्युत सज्जा और झांकी की योजना है. घाटों पर बैरिकेटिंग और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जा रही है.

गोला : छठ पर्व को लेकर गोला में प्रशासनिक तैयारियां तेज हो गई हैं. गोला थाना क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण बुधवार को अंचलाधिकारी (सीओ) सीताराम महतो और थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से किया. निरीक्षण के दौरान घाटों पर गंदगी और अव्यवस्था देख अधिकारियों ने संबंधित कर्मियों को शीघ्र सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
अधिकारियों ने छठ पूजा समिति के पदाधिकारियों से भी बातचीत की और अपील की कि वे घाटों की साफ-सफाई और समुचित विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. साथ ही, उन्होंने कहा कि नदी में गहराई वाले स्थानों पर पानी की बेरिकेटिंग की जाए, जिससे श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
गोमती नदी छठ घाट पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने बताया कि पूजा समिति की ओर से घाट की समुचित व्यवस्था की जा रही है. भगवान सूर्य की झांकी सजाई जाएगी, विद्युत सज्जा की जाएगी और छठव्रतियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.
समिति ने अपने संरक्षक और पदाधिकारियों की घोषणा भी की है. संरक्षक मंडली में सनेल राम नायक, कुंवर कुमार बख्शी, रवि अंबष्ट सहित कई वरिष्ठ लोग शामिल हैं. संयोजक मंडली में अनूप ओझा, विकास मनी पाठक, विनोद नायक सहित कई कार्यकर्ता सक्रिय हैं. अध्यक्ष चीकू लाल, उपाध्यक्ष बजरंग रवानी, सचिव उमेश सोनी तथा अन्य सदस्यों की टीम छठ पर्व की तैयारियों में जुटी है.
प्रशासन ने विश्वास दिलाया कि छठ घाटों की व्यवस्था में पूजा समिति को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा. वहीं, श्रद्धालुओं से भी सहयोग की अपील की गई है.









