आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वाराणसी दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस विकास कार्यों समीक्षा और काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन (7 अक्टूबर 2025) की सुबह वे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार (6 अक्तूबर 2025) से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे चांदपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (इरी) में आयोजित 'डीएसआर कॉन्क्लेव' के समापन समारोह शामिल होंगे और कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ पिपलानी कटरा स्थित सरोजा पैलेस में स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित सम्मान समारोह में सफाई कर्मियों को सम्मानित करेंगे.
इसके साथ ही अन्नपूर्णा मंदिर ट्रस्ट के शिवपुर स्थित अन्नपूर्णा ऋषि कुल ब्रह्मचर्य आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में भी सीएम शामिल होंगे. अपने वाराणसी दौरे के दौरान योगी आदित्यनाथ सर्किट हाउस विकास कार्यों समीक्षा और काशी विश्वनाथ और काल भैरव मंदिर में दर्शन पूजन भी करेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन (7 अक्टूबर 2025) की सुबह वे गोरखपुर के लिए रवाना होंगे.
सुरक्षा के मद्देजनर दिए कई दिशा-निर्देश
इधर, वाराणसी पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने यूपी के राज्यपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन, भ्रमण और अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के संदर्भ में पुलिस अधिकारियों को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए है. उन्होंने सभी प्रमुख मार्गों, कार्यक्रम स्थलों एवं संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए है.
इसके अलावे होटल, लॉज और ढाबों की सघन चेकिंग कर वहां ठहरे व्यक्तियों के पहचान पत्रों का सत्यापन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. वहीं, वीआईपी मूवमेंट के दौरान यातायात व्यवस्था बाधित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों के उपयोग व भीड़ नियंत्रण के लिए रस्सों और लाउड-हेलर के प्रयोग के निर्देश दिए है.
ब्रीफ के दौरान पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी ड्यूटी के प्रति पूर्ण तत्परता, संवेदनशीलता और उत्तरदायित्व के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं कानून-व्यवस्था) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी व वाह्य जनपद से आये हुए समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं प्र0नि0/थानाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें.









